बिहारः पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 4954 एक्टिव केस
पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और इसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में यानी कि बीते मंगलवार को कोरोना के 1080 नए मरीज मिले हैं और इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4954 पहुंच चुकी है। हालांकि परेशान करने वाली बात ये है कि 99.56 तक रिकवरी रेट वाले बिहार में अब रिकवरी रेट भी घटकर 97.58 पर पहुंच गया है। बीते मंगलवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज पटना जिले में मिले हैं जहां एक साथ 486 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

वहीं भागलपुर में कोरोना के 61 मरीज मिले हैं जबकि मुजफ्फरपुर में 60, जहानाबाद में 54 और गया में 41 सर्वाधिक मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं इधर सीएम नीतीश के निर्देश पर कोरोना जांच में तेजी आयी है और 24 घन्टे में सबसे ज्यादा 81 हजार 314 सैम्पल की जांच हुई है।
बीते मंगलवार को दो मरीजों की मौत भी हुई है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के डीएम, एसपी और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उन लोगों पर सबसे ज्यादा फोकस करने का निर्देश दिया जो वैसे राज्यों से बिहार में वापस लौट रहे हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है। उन्होंने ऐसे लोगों की कोरोना जांच कराने से लेकर प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का भी निर्देश दिया।