बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुरक्षा घेरा तोड़कर CM नीतीश के करीब पहुंचा युवक, 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समीक्षा यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे जहां उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। उनकी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बेगूसराय जिले का रहने वाला एक युवक उनके मंच के पास पहुंचा और काला मफलर फेंकने की कोशिश करने लगा। हलांकि संदिग्ध युवक को मंच की तरफ आते देख सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक ने बताया कि वह कर्ज से तंग आकर वह मुख्यमंत्री से सहायता की मांग को लेकर मंच पर गया था। दूसरी तरफ नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक को देखते हुए जिले के एसपी ने थानेदार सहित 11 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।

A youth reached near CM Nitish breaching security in Begusarai, Bihar

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे जहां कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जिले के ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी के रहने वाले अजय शर्मा के पुत्र अजीत कुमार मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए उनके पास जा पहुंचा और काला मफलर फेंकने की कोशिश किया। हलांकि उससे पहले ही मंच पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह कर्ज से परेशान होकर मुख्यमंत्री के पास सहायता की गुहार लगाने के लिए जा रहा था।
बेगूसराय में बलिया प्रखंड मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा चल रही थी। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर जिले के एसपी आदित्य कुमार ने 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और 10 प्रशिक्षु सिपाही शामिल हैं।

A youth reached near CM Nitish breaching security in Begusarai, Bihar

मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में थानेदार सहित इन पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमें नयागांव थानाध्यक्ष और बीएमपी 8 के 10 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। अन्य अधिकारियों से भी इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

<strong>Read Also: लालू को सजा के बाद बड़ी बहन गंगोत्री को लगा सदमा, हुआ देहांत</strong>Read Also: लालू को सजा के बाद बड़ी बहन गंगोत्री को लगा सदमा, हुआ देहांत

English summary
A youth reached near CM Nitish breaching security in Begusarai, Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X