बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: 9.60 लाख रुपए Internship और Job में 45 लाख सालाना, 7 छात्रों को Amazon का मिला पैकेज

अमेज़न कंपनी में चुने गए छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग फैकल्टी हर्ष कृष्णा, अभिषेक मौर्या और पुनित सिंह वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग अश्विनी सिंह, रत्नेश गुप्ता,प्रवीण सारश्वत और धीरज कुमार...

Google Oneindia News

भागलपुर, 13 सितंबर 2022। बिहार के छात्रों के प्रतिभा का लोहा तो पूरे विश्व के लोग मानते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद अपने प्रतिभा का परचम तो लहराते ही हैं। वहीं पढ़ाई करते-करते ही इंटर्नशिप में भी लाखों रुपये का पैकेज ले रहे हैं। जी हां, बिहार के भागलपुर ज़िले के 7 छात्रों का अमेज़न कंपनी में सेलेक्शन हुआ है। ग़ौरतलब है कि भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान के सात छात्रों को 45 लाख रुपये सालाना पैकेज पर अमेज़न कंपनी ने चयनित किया है। इन सातों छात्रों का सेशन 2019-2023 का है। इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 3 छात्र और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग के चार छात्र हैं।

इंटर्नशिप के दौरान 9.60 लाख का पैकेज

इंटर्नशिप के दौरान 9.60 लाख का पैकेज

अमेज़न कंपनी में चुने गए छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग फैकल्टी हर्ष कृष्णा, अभिषेक मौर्या और पुनित सिंह वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग अश्विनी सिंह, रत्नेश गुप्ता,प्रवीण सारश्वत और धीरज कुमार सिंह का नाम शामिल हैं। डॉ. धीरज कुमार सिन्हा (पीआरओ, ट्रिपल आइटी) की मानें तो चुने गए छात्रों को 2023 से कंपनी में इंटर्नशिप का मौका भी दिया है। इस दौरार सभी चयनित छात्रों को 9.60 लाख रुपये पैकेज कंपनी की तरफ़ से दिया गया है। सभी छात्रों को जून से बतौर कंपनी के कर्मचारी नियुक्ति हो जाएगी।

3 राउंड के बाद 7 छात्रों का चयन

3 राउंड के बाद 7 छात्रों का चयन

अमेज़न कंपनी ने में जॉब के लिए तकनीकि जांच में 60 छात्र शामिल हुए थे। 60 छात्रों में से 15 विद्यार्थी इंटरव्यू के लिए चुने गए। जिसके बाद कपंनी की तरफ से लिए गए तीन राउंड इंटरव्यू में सिर्फ सात छात्रों का ही चयन हुआ। प्रोफेसर अरविंद चौबे ( निदेशक, ट्रिपल आइटी) ने सभी छात्रों को मुबारकबाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान के सभी बच्चे (विद्यार्थी) कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि उनका बेहतर प्लेसमेंट हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि बच्चों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए एक्सपर्ट द्वारा टेक्निकल ट्रेनिंग और इंटरव्यू की तैयारी भी छात्रों से करवाई जा रही है। इससे पहले भी छात्रों का अच्छा प्लेसमेंट हुआ था।

छात्रों को दी जा रही बेहतर शिक्षा

छात्रों को दी जा रही बेहतर शिक्षा

डॉ. गौरव कुमार ( फैकल्टी इंचार्ज, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल) ने कहा कि 2019-2023 सेशन वाले सभी छात्रों के प्लेसमेंट दिसंबर 2022 तक कराने का लक्ष्य है। इस सेशन के सभी छात्र प्लेसमेंट के मद्देनज़र पुरज़ोर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर प्लेसमेंट के लिए संस्थान में लगातार ड्राइव चलाया जा रहा है, बेहतर पैकेज पर छात्रों के सेलेक्शन के लिए काफी कोशिश की जा रही है। वहीं डॉ. धीरज (पीआरओ) ने बताया कि अच्छे प्लेसमेंट के साथ-साथ रिसर्च और एकेडमिक के अन्य क्षेत्रों में भी संस्थान के छात्र अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। उन्हें इस बाबत क्वालिटि शिक्षा दी जा रही है ताकि कंपनियों को उनके अकोर्डिंग छात्रों का प्रोफ़ाइल मिल सके।

ये भी पढ़ें: बिहार: रोहतास में शर्मसार हुई ममता, नवजात बच्चे को अस्पताल में छोड़ कर फरार हुई मां

Comments
English summary
9.60 lakh PA in internship, 45 lakh PA in job, bhagalpur IIIT students in Amazon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X