भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP के 46 नगरीय निकायों लिए मतदान संपन्न, 72.60 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, 30 सितंबर को मतगणना

Google Oneindia News

भोपाल, 27 सितंबर। मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों का का मतदान संपन्‍न हो गया है। वहीं, शाम पांच बजे तक 72.60 फीसदी वोट पड़े हैं। इस दौरान 89 प्रतिशत मतदान छिंदवाड़ा की मोहगांव हवेली नगर परिषद में हुआ। जबकि सारणी नगर परिषद में वोटिंग काफी धीमी रही और सिर्फ 50 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

MP Nagriya Nikay Chunav 2022:

मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के लिए 27 सितंबर को मतदान शांतिपूर्ण रहा। 72.60 प्रतिशत वोटरों ने मतदाधिकार का उपयोग किया। इसमें 74.20 प्रतिशत पुरूष और 71 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। जिसके परिणाम 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दि कि 46 नगरीय निकायों में 3422 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सर्वाधिक 89% मतदान छिंदवाड़ा की मोहगांव हवेली नगर परिषद में हुआ। जबकि, सबसे कम 50% मतदान सारणी नगर परिषद में रहा।

सिंगरौली की नगर परिषद सरई में 85,सागर की गढ़ाकोटा नगर पालिका में 67, खुरई में 80.4, बैतूल की नगर परिषद चिचोली में 86, खंडवा की नगर परिषद छनेरा में 73, बुरहानपुर की नगर पालिका नेपानगर में 66, खरगोन की नगर परिषद मंडलेश्वर में 84, महेश्वर में 79, भीकनगांव में 72, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर में 75, मंडला की नगर परिषद बम्हनीबंजर में 85, बिछिया में 76, निवास में 78, बालाघाट की नगर परिषद बैहर में 79, नगर पालिका मलाजखंड में 75, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन में 80, नगर पालिका झाबुआ में 61 और रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना में 85 प्रतिशत मतदान हुआ।

सिंगरौली नगर परिषद चुनाव में मतदान

सरई में 86% और बरगवां में 83% मतदान, 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट

उमरिया जिले के नगर पालिका परिषद पाली

रिटर्निंग अफसर नगर पालिका परिषद पाली नेहा सोनी ने जानकारी दी कि नगर पालिका परिषद पाली में पार्षद पद के लिए कुल 78% मतदान हुआ। जिसमें पुरूष के मतदान का प्रतिशत 79% और महिला के मतदान का प्रतिशत 77 रहा है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

अनूपपुर जिले के तीन नगरीय निकायों में वोटिंग

कोतमा में 70%, बिजुरी में 66% और बरगवां में 64% प्रतिशत मतदान, 32 हजार से ज्यादा ने डाला वोट

शहडोल जिले के जिले के 3 निकायों को मिलाकर शाम 5 बजे तक कुल 74% मतदान हो चुका है।

शहडोल के नगर परिषद जयसिंहनगर में सबसे अधिक मतदान हुआ है। यहां 78% मतदान हुआ है। इसके साथ ही बुढ़ार में 77% एवं शहडोल में 70% मतदान किया गया है।

30 सितंबर को होगी मतगणना

कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, थांदला और महेश्वर में 1-1 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी कि 46 नगरीय निकायों में 4760 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 227 नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किए गए। 1244 नाम निर्देशन-पत्र अभ्यर्थियों ने वापस ले लिए। अब 3422 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आज मतदान होने के बाद 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती होगी।

यह भी पढ़ें-Urban Body Election in MP:46 निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, वोटिंग को लेकर सिंगरौली में उत्साह, लगी लंबी कतारेयह भी पढ़ें-Urban Body Election in MP:46 निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू, वोटिंग को लेकर सिंगरौली में उत्साह, लगी लंबी कतारे

English summary
Voting completed for 46 urban bodies of MP, more than 72.60 percent voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X