भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रीवा: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, 13 घायल, CM ने जताया दु:ख

Google Oneindia News

रीवा, 26 जून: जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं 13 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

rewa news

क्या है घटना

शनिवार की दोपहर अचानक से मौसम में बदलाव हुआ इस दौरान जिले में तेज बारिश के साथ कई जगह बिजली गिरने की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मऊगंज के चाक मोड़ निवासी छाया केवट, रेशमा केवट एवं वीरू केवट सहित चार अन्य बच्चे घर के समीप कालू तलाव में खेलने गए थे। तभी अचानक बारिश होने की वजह से सभी बच्चे पेड़ के नीचे छिप गये।इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से छाया केवट, रेशमा केवट, और मीरू केवट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य बच्चे घायल हुए हैं घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है तत्काल ही सूचना पुलिस को दी गई।कुछ ही देर में मौके पर प्रशासन समेत पुलिस के अधिकारी पहुंच गए।पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मजबूरी में रखवा दिया गया है।

Aakashi bijali

यहां भी गिरी बिजली

वही नरैनी पहाड़ स्थित मतदान केंद्र के समीप भी बिजली गिरी, जिसमें 2 महिला मतदाता घायल हुई है इसके अलावा उमरी माधव, बेलहई सहित आधा दर्जन गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आधा दर्जन से अधिक लोग आए हैं, जिनका उपचार सिविल अस्पताल में जा रही है।

Aakashi bijali vi

विधायक और पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र विधायक प्रदीप पटेल सहित पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

Aakashi bijali cm

रीवा जिले के मऊगंज में आकाशीय बिजली से बच्चियों की मृत्यु दुखद और है और हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवार जनों को पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- खर्च के बावजूद भी लोगों को नहीं मिला मास्क-सैनिटाइजर, बूथों पर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियांयह भी पढ़ें- खर्च के बावजूद भी लोगों को नहीं मिला मास्क-सैनिटाइजर, बूथों पर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

Comments
English summary
Three killed, 13 injured due to lightning, CM expressed grief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X