भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sidhi news: लापरवाही के चलते 25 निजी स्कूलों के खिलाफ हुई कार्रवाई, देखें लिस्ट

Google Oneindia News

सीधी, 30 जुलाई। प्राइवेट विद्यालयों द्वारा सरकार के निर्देशों को नहीं मानने के चलते बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले के 25 विद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इन विद्यालयों के द्वारा आरटीई के मापदंड की लगातार अनदेखी की जा रही थी। प्राइवेट विद्यालयों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी ने ये कार्रवाई की है।

Admission

दरअसल बीआरसीसी की रिपोर्ट के आधार पर पहले मान्यता जारी की गई, जब भौतिक वेरीफाई कराया गया तब ये स्कूल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित मापदंड पर खरे नहीं उतरे। मापदंड पूर्ण करने के लिए समय भी दिया गया, फिर भी मानदंडों की पूर्ति नहीं हो पाई। इस पर 25 प्राइवेट विद्यालयों की मान्यता समाप्त कर दी गई। ज्ञात हो कि जिले की कुल 25 प्राइवेट विद्यालयों को जारी मान्यता वापस ली गई है।

इसमें सीधी विकासखंड अंतर्गत मझौली 04, 12, सिहावल 09, प्राइवेट स्कूल शािमल हैं। मान्यता समाप्त के बाद हिदायत दी गई है कि यदि इन स्कूलों का संचालन पाया जाता है तो संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों को भी सूचित किया गया है कि वे इन विद्यालय से अपने बच्चों की टीसी कटाकर दूसरे विद्यालय में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। ऐसे में बच्चों का भविष्य संकट में आ गया है और अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं।

मापदंडों का पालन न करने पर मान्यता निरस्त

शिक्षा अधिकार अधिनियम अन्तर्गत प्राइवेट विद्यालयों को मान्यता देने के लिए मापदंड का निर्धारण किया गया है। जिसके आधार पर कक्ष की लंबाई चौड़ाई, 22 विद्यार्थियों पर 1 शिक्षक, प्रयोगशाला, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का होना अनिवार्य है, किंतु बहुत से विद्यालय संचालकों द्वारा इन मापदंडों की पूर्ति नहीं की जा रही है, जिसके कारण बीआरसी के प्रतिवेदन के आधार पर 25 विद्यालयों की मान्यता समाप्त कर दी गई है।

9 स्कूलों पर कार्रवाई

सिहावल विकासखंड अंतर्गत संचालित 09 विद्यालयों के खिलाफ मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की गई है। इसमें गुरुकुल विद्या मंदिर खेतौही, ज्योति प्रभा पब्लिक स्कूल शिवपुर, आदर्श कान्वेंट स्कूल कड़ियार, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हटवा बरहा टोला, सरस्वती शिशु मंदिर पोखरा, न्यू ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल पुजौही, श्रीराधाकृष्ण पब्लिक स्कूल अमिलिया, त्रिभुवन ग्रुप आफ एजुकेशन टेक्नालाजी अमरपुर, उत्तम कान्वेंट पब्लिक स्कूल अमिलिया, शामिल हैं। इसी तरह मझौली विकास खंड अंतर्गत 4 विद्यालयों की मान्यता समाप्त की गई है। इसमें इंडियन पब्लिक स्कूल ताला, सरस्वती शिशु मंदिर नदहा व सरस्वती ज्ञान मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताला, मीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसवाही, शामिल हैं।

इन विद्यालयों की समाप्त हुई मान्यता

सीधी विकासखंड के तहत इंडियन पब्लिक स्कूल सेमरिया, भूमिका पब्लिक स्कूल सीधी, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल हड़बड़ो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुकुड़ीझर, सरस्वती शिशु मंदिर पिपरोहर, सरस्वती शिशु मंदिर टीकट, रघु पब्लिक स्कूल बरमानी, शिवम पब्लिक स्कूल बढ़ौना, न्यू आदर्श शिशु विद्यालय कुस्परी, सरस्वती ज्ञान मंदिर पड़रा, डिसीपैलेस पब्लिक स्कूल सीधी, स्वामी विवेकानंद स्कूल पटेल पुल सीधी की मान्यता समाप्त की गई है।

कलेक्टर के पास कर सकते हैं अपील

जिन विद्यालयों की मान्यता निरस्त की गई है, उनके पास अब अपील करने का 1 विकल्प बचा है। वे कलेक्टर के पास अपील कर सकते हैं, किंतु कलेक्टर भी बीआरसी के प्रतिवेदन के आधार पर ही फैसला देंगे। ऐसे में यहां से भी राहत मिलने की बहुत उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें-International Tiger Day 2022: इस विश्व विख्यात टाइगर रिजर्व से जंगलों में भेजे जाते हैं बाघ, बनाया रिकॉर्डयह भी पढ़ें-International Tiger Day 2022: इस विश्व विख्यात टाइगर रिजर्व से जंगलों में भेजे जाते हैं बाघ, बनाया रिकॉर्ड

Comments
English summary
Sidhi District Education Officer canceled the recognition of 25 private schools
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X