भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Shadi Shagun Yojana: बेटियों को सरकार देगी 51 हजार रुपए की राशि, बस करना होगा ये काम

Google Oneindia News

भोपाल 9 जुलाई। केंद्र सरकार कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं राज्य सरकार भी अपने स्तर पर योजनाओं वह चला करके राज्य के लोगों को लाभ पहुंचा रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसमेें ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेटियों की शादी पर 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस लाभकारी योजना का लाभ केवल अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को ही दिया जाता है।

Shadi Shagun Yojana

क्या है प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना

केंद्र सरकार की ओर से यह योजना 8 अगस्त वर्ष 2017 में चालू की गई थी। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसमें मुस्लिम समाज की लड़कियों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद शादी के समय 51 हजार की प्रोत्साहन सहायता राशि दी जाती है ताकि उनके परिवार वालों को कोई परेशानी नहीं हो। बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के तहत इस योजना प्रस्ताव रखा गया था जिसमें मुस्लिम समाज की बेटियों को अल्पसंख्यक मानकर इसका लाभ दिया गया। इसके अलावा अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल समाज की अन्य बेटियों भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। जो जैन, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, और पारसी समाज के अंतर्गत आते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री विवाह शगुन योजना के लिए पात्रता/शर्तें

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के तहत कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गईं हैं।

1- अल्पसंख्यक समाज जिसमें बौद्ध, जैन, ईसाई, मुस्लिम, सिक्ख, और पारसी आते हैं, इन समाज की लड़कियों को इस योजना की पात्र होंगी।

2- इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब बेटी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेगी।

3- इस योजना का लाभ उसी बेटी को मिलेगा जिसे स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का लाभ मिला हो।

कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता

1- बेटी का आधार कार्ड
2- बेटी का मूल निवास प्रमाण पत्र
3- बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र
स्कूल या कॉलेज की ग्रेजुएशन तक की मार्कशीट
4- परिवार का राशन कार्ड जिसमें बेटी का नाम हो।
5- माता-पिता के बैंक खाते का विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की फोटो- कॉपी

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना में कैसे करें आवेदन

1- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा।

2- लॉग इन करने के बाद यहां आपको स्कॉलरशिप ऑप्शन का चुनाव करना होगा।

3- इसमें शादी शगुन योजना फॉर्म का सेलेक्ट करना होगा।

4- अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही और ठीक भरनी होंगी।

5- जब फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाए तो इसके साथ डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करके फॉर्म को सब्मिट कर दें।

6- फॉर्म सब्मिट करने के बाद स्कॉलरशिप पावती ले और इसे संभालकर अपने पास रख लें।

7- इस तरह प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के तहत आपकी आवेदन की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- BSP पर फिर लगा टिकट बेचने का आरोप, कांग्रेस MLA ने कहा- BJP ने इतने रुपए में दिलवाई टिकट'यह भी पढ़ें- BSP पर फिर लगा टिकट बेचने का आरोप, कांग्रेस MLA ने कहा- BJP ने इतने रुपए में दिलवाई टिकट'

Comments
English summary
Shadi Shagun Yojana: Government will give 51 thousand rupees to daughters, just have to do this work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X