भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rewa News : कोरियर से हो रही थी कफ सिरप की तस्करी, दिल्ली से ऐसे चलती थी नशे की दुकान

Google Oneindia News

रीवा 13 अक्टूबर। जिले में कूरियर की सप्लाई की आड़ में अवैध कफ सिरप की डिलेवरी का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रीवा पुलिस ने एक ऐसे ही कफ सिरप तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पत्रकारिता की आड़ में कफ सिरप सप्लाई कर रहा था।

10 लाख कीमत की कफ सिरप जब्त

सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए की 48 सौ शीशी कफ सिरप पकड़ी है। पुलिस ने कफ सिरप मंगाने वाले आरोपी मेडिकल स्टोर मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरापी मेडिकल स्टोर के मालिक खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

कूरियर के आड़ में चलती थी दुकान

कूरियर के आड़ में चलती थी दुकान

आपको बताते चलें की अभी तक जहां, कार, ट्रक मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर सहित अन्य माध्यमों से कफ सिरप की खेप मंगाई जाती थी वहीं अब नशे का व्यापार करने वाले लोग कफ सिरप मंगाने के लिए नित नए तरीके आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में रीवा जिले में अब तक की शायद यह पहली कार्यवाही होगी है जिसमें 10 लाख कीमत की कफ सिरप मंगाने के लिए कूरियर के माध्यम का प्रयोग किया हो।

मुखबिर से मिली थी सूचना

मुखबिर से मिली थी सूचना

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदराव कूरियर डिलेवरी लिमिटेड में कफ सिरप कूरियर के माध्यम से मंगाया जाता है। जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारियां के आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कफ सिरप जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

40 पेटी कार्टून जब्त

40 पेटी कार्टून जब्त

सिटी कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 कार्टून की पेटी पुलिस ने जब्त की है। जांच में पता चला कि प्रत्येक कार्टून में 120 शीशी कफ सिरप थी। इस प्रकार पुलिस ने 40 कार्टूर में रखी लगभग 4800 शीशी कफ सिरप पकड़ी है।

पत्रकारिता की आड़ में चलाता था दुकान

रीवा जिले में कफ सिरप बेचने का कारोबार मेडिकल स्टोर्स संचालक पत्रकार भी था, जो इसके आड़ में दुकान चला रहा था। इससे पहले भी कई बार पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर्स में छापामार कार्रवाई भी की गई। इसी कड़ी में दिल्ली से कूरियर के माध्यम से कफ सिरप की खेप मंगाने वाले जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा वह मेडिकल दुकान के साथ-साथ एक पत्रकार भी था है। दावा है कि पूर्व में भी आरोपी ने कूरियर के माध्यम से कफ सिरप मंगवाई जाती थी।

ये है आरोपी

ये है आरोपी

दिल्ली से कफ सिरप मंगाने के मामले में पुलिस ने रावेन्द्र कृष्ण यादव पुत्र रामनिरंजन यादव निवासी पीपल चौराहा गोविंदगढ़ को आरोपी बनाया है। जानकारी है कि आरोपी की गोविंदगढ़ इलाके में मेडिकल दुकान संचालित करता है। आरोपी मेडिकल दुकान की आड़ में काफी समय से अवैध कफ सिरप बेंच रहा था। आदित्य प्रताप सिंह,

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

पुलिस ने जानकारी दी कि 48 सौ शीशी कफ सिरप 10 लाख कीमत की जब्त की है। आरोपी ने कूरियर के माध्यम से कफ सिरप मंगाई थी। आरोपी की गोविंदगढ़ में मेडिकल दुकान संचालित करता था।

यह भी पढ़ें-WHO Ban 4 Cough Syrups: आखिर क्यों इन 4 कफ सिरप के खिलाफ जारी हुआ अलर्टयह भी पढ़ें-WHO Ban 4 Cough Syrups: आखिर क्यों इन 4 कफ सिरप के खिलाफ जारी हुआ अलर्ट

Comments
English summary
Rewa News, Govindgarh, Courier, 10 Lakh ,4800, Medical Store, Transport Company, Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X