भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं ऐसा ना हो बाद में उनको कांग्रेस खोजो यात्रा करनी पड़े : CM Shivraj Singh

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर खुश होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। साथ ही कांग्रेस पर तंज कसा।

Google Oneindia News

बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार सातवी बार जीत दर्ज की है। भाजपा की इस प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतियों का लोहा पूरी दुनिया मान रही है पीएम मोदी के नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकर्ताओं को उल्लासित करने की नीति ने गुजरात में फतेह दिलाई है और जीत का यह परचम आगे भी फहराता रहेगा।

गुजरात में बीजेपी की जीत पर शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

गुजरात में बीजेपी की जीत से गदगद सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में BJP गुजरात की विजय सिर्फ विजय नहीं, अभूतपूर्व और अकल्पनीय महाविजय है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। "भारत जोड़ो यात्रा" पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं ऐसा ना हो बाद में उनको कांग्रेस खोजो यात्रा करनी पड़े। 20 के आसपास कांग्रेस का सीमट जाना अपने आप में कांग्रेस की स्थिति क्या है। इसका प्रकटीकरण भी करता है। बीजेपी के लिए यह विजय अद्भुत है और अभूतपूर्व है।

Recommended Video

गुजरात की विजय सिर्फ विजय नहीं, अभूतपूर्व और अकल्पनीय महाविजय, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है

सीएम शिवराज ने कहा कि यह महाविजय प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता का प्रेम विश्वास और श्रद्धा का प्रकटीकरण है। प्रधानमंत्री मोदी जन-जन के मन में बसे हैं, उन में जनता को असीम और अगाध विश्वास है। जनता उनको कल्पवृक्ष मानती है। सीएम ने कहा कि विकास का जो मॉडल गुजरात के विकास के रूप में उन्होंने दिया है, उसे न केवल देश बल्कि दुनिया के कई राज्य अपना रहे हैं। यह विकास और जनकल्याण की आंधी है, जिसमें कांग्रेस और बाकी पार्टियां उड़ गई हैं। अब राहुल गांधी जी को 'कांग्रेस खोजो यात्रा' न निकालनी पड़े। उन्होंने कहा कि हम इस असीम, अभूतपूर्व और रिकॉर्डतोड़ विजय के लिए गुजरात की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

सॉफ्ट टारगेट ईवीएम

वहीं दिग्विजय सिंह के ईव्हीएम वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पहले से ही तैयारी करते हैं उनका सॉफ्ट टारगेट ईवीएम ही रहता है इस बार भी चुनाव हारने के बाद ऐसा ही हो रहा है उनका टारगेट ईवीएम बना हुआ है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ेगा, विकास के नए प्रतिमान घटेगा और दुनिया को भी राह दिखाएगा। अब हम भी मध्यप्रदेश में तैयारी में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें : गुजरात चुनाव में प्रचंड बहुमत को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस की पदयात्र...ये भी पढ़ें : गुजरात चुनाव में प्रचंड बहुमत को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस की पदयात्र...

Comments
English summary
Overwhelmed by BJP victory in Gujarat, CM Shivraj Singh Chouhan taunts Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X