भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Navratri 2022: मैहर के लिए रेलवे ने की खास व्यवस्था, 16 नयी ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू

Google Oneindia News

सतना, 23 सितंबर। शारदेय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है. सतना के मैहर स्थित शारदा धाम में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहेगा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। शारदेय नवरात्रि के दौरान यहां से गुजरने वाली 16 ट्रेनों के 2 मिनट के स्टॉपेज मैहर में रखे गए हैं।

16 जोड़ी सुपर फास्ट मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का स्टॉपेज

16 जोड़ी सुपर फास्ट मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का स्टॉपेज

नवरात्रि मेले पर मध्यप्रदेश के सतना जिले में मां शारदाधाम मैहर में श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं‌। इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं‌। मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की गयी है। इसी के साथ 16 जोड़ी सुपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों का 2 मिनट के लिए मैहर स्टेशन पर स्टॉपेज रखा गया है।

जबलपुर से मैहर जाने वाले यात्रियों को राहत

जबलपुर से मैहर जाने वाले यात्रियों को राहत

जबलपुर से मैहर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। नवरात्र के दौरान मैहर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को यहां पर दो मिनट के लिए रोकने का निर्णय लिया गया है। अभी तक ये ट्रेनें यहां नहीं रुकती हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन के मुताबिक रेल ने सोमवार से मैहर स्टेशन पर वर्तमान गाड़ियों के अतिरिक्त लम्बी दूरी की 16 यात्री गाड़ियों का नौ अक्टूबर तक के लिए दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है।

 8 जोड़ी ट्रेन मैहर स्टेशन में स्टॉपेज

8 जोड़ी ट्रेन मैहर स्टेशन में स्टॉपेज

मुंबई से चलकर जबलपुर होकर 1-गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 11055
2-वलसाड़ एक्सप्रेस 19051
3-दादर गोहाटी एक्सप्रेस 15645
4-ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19045
5-एलटीटी-प्रयागराज ट्रेन 12293
6-गोदान एक्सप्रेस 11059
7-गंगा कावेरी 12669
8-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12791

सतना से होकर जबलपुर की ओर आने वाली गाड़ियों का भी स्टॉपेज मैहर स्टेशन में दिया गया है। इन गाड़ियों के स्टॉपेज के साथ ही मैहर स्टेशन में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। ताकि यात्रियों को टिकट लेने में किसी तरह की दिक्कत भी न हो।

कटनी और सतना के बीच 26 से चलेगी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन

कटनी और सतना के बीच 26 से चलेगी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन ने कटनी-सतना-कटनी के बीच मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर 2022 से 9 अक्टूबर तक 14/14 फेरे चलाने का निर्णय लिया है। मैहर मेला स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी।

ट्रेन संख्या 01129 कटनी से सतना मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक रोज
कटनी स्टेशन से 5:45 बजे प्रस्थान कर
पटवारा 5:54 बजे
झुकेही 6:08 बजे
पकरिया रोड 6:23 बजे
अमदरा 6:36 बजे
घुनवारा 6:43 बजे
भदनपुर 7:08 बजे
मैहर 7:35 बजे
उंचेहरा 7:53 बजे
लगरगवां 8:48 बजे
सतना स्टेशन पर 9:15 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी ट्रेन संख्या

इसी प्रकार वापसी ट्रेन संख्या

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 01130 सतना से कटनी मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 9 अक्टूबर तक प्रतिदिन सतना स्टेशन से सुबह 10:40 बजे प्रस्थान करेगी।
यह गाड़ी लगरगवां सुबह 10:50 बजे,
उचेहरा 11:03 बजे,
मैहर 11:25 बजे,
भदनपुर 11:58 बजे,
घुनवारा दोपहर 12:28 बजे,
अमदरा 12:48 बजे,
पकरिया रोड 13:00 बजे,
झुकेही 13:13 बजे,
पतवारा 13:23 बजे
दोपहर 13:45 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Janardan Mishra : जानिए कौन हैं ये BJP सांसद जो खुद ही साफ कर रहे कोविड सेंटर का शौचालय, VIDEOयह भी पढ़ें- Janardan Mishra : जानिए कौन हैं ये BJP सांसद जो खुद ही साफ कर रहे कोविड सेंटर का शौचालय, VIDEO

Comments
English summary
Indian railway Navratri Maihar Mela 2022, Satna Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X