भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Raisen News : किसानों के लिए CM शिवराज की बड़ी घोषणा, अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों पर मिलेगा बीमा का लाभ

रायसेन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में असमय हो रही बारिश के कारण फसलों को हो रहे नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा।

Google Oneindia News

रायसेन,13 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रायसेन में संबल योजना के तहत आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में किसानों जे लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में असमय हो रही बारिश के कारण फसलों को हो रहे नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी योजना में भ्रष्टाचार हुआ तो नौकरी से बेदखल कर दूंगा। 'मामा' खतरनाक मूड में हैं।

रायसेन में किसानों के लिए CM शिवराज की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना के तहत प्रदेश के 15948 हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 345 करोड़ 59 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है यहां भी अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान हो रहा है, उसका सर्वे कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच से किसानों से खाद की समस्या के बारे में पूछते हुए कहा कि बृजेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।

नशे की पुड़िया पाउडर को खत्म कर दो : सीएम शिवराज

सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि रायसेन जिले में हो रही चोरी की वारदातों पर पुलिस को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एसपी को निर्देशित किया कि कोई भी आपराधिक वारदात नहीं होनी चाहिए। टीआई को हटा दो। बदमाशों, दुराचारियों को ऐसा सबक सिखाओ कि उनकी सात पीढ़ियां याद रखें। नशा का अवैध कारोबार करने वालों को तबाह कर दो। नशा की पुड़िया, पाउडर खत्म कर दो।

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभल-2 योजना में सर्वे कराकर पात्र हितग्राहियों के नाम जुड़वाएं। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को बंद करने और लाखों हितग्राहियों के नाम काटने का पाप किया था। हमें सभी पात्र लोगों को लाभ देना है। यदि मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों को कोई दिक्कत नहीं हो तो अमीरों व बिल्डिंग वालों के नाम गरीबों की योजना से काट देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिया मात्रा में खाद उपलब्ध है यदि कोई खाद देने में विलंब करता है तो हम उसके मकान पर बुलडोजर चलवा देंगे।

ये भी पढ़ें : CM शिवराज ने मांडू के जहाज महल का किया निरीक्षण, स्व सहायता समूह की महिलाओं से की मुलाकातये भी पढ़ें : CM शिवराज ने मांडू के जहाज महल का किया निरीक्षण, स्व सहायता समूह की महिलाओं से की मुलाकात

Comments
English summary
In Raisen, CM Shivraj said to farmers, insurance will be given on crops ruined by rain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X