भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

समलैंगिकता का फायदा उठाकर लड़के ने बनाई लड़की की फर्जी ID, सहेली बनकर मांगे न्यूड वीडियो और फोटो

भोपाल में ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में जॉब करने वाली लड़की जिसे अपनी सहेली मानकर चैट कर प्राइवेट फोटो शेयर करती रही। दरअसल, वह लड़का निकला। आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए मांगे।

Google Oneindia News

भोपाल,24 अगस्त। देश में भले ही समलैंगिकता को मान्यता मिल गई हो, लेकिन समाज अभी भी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। जिसकी वजह से आज भी लोग समलैंगिकता वजह से क्राइम का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही मामला राजधानी से सामने आया जहां ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में जॉब करने वाली लड़की जिसे अपनी सहेली मानकर चेट कर प्राइवेट फोटो शेयर करती रही। दरअसल, वह लड़का निकला। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब फेसबुक आईडी पर लड़की बने लड़के ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए मांगे।

सायबर सेल एसपी वैभव श्रीवास्तव ने दी जानकारी

सायबर सेल एसपी वैभव श्रीवास्तव ने दी जानकारी

सायबर सेल एसपी वैभव श्रीवास्तव के मुताबिक पीड़िता कुछ वक्त पहले अपनी इसी ब्लैकमेलर सहेली के साथ समलैंगिक विवाह करने वाली थी। ऐसे में दोनों के बीच हर तरह की चैटिंग होती थी। लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों का संबंध टूट गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने फर्जी आईडी बनाई और लड़की बनकर चैट करने लगा। इस दौरान उसने पीड़िता के न्यूड फोटो और वीडियो ले लिए। इसके बाद 15 लाख की मांग कर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता युवती ने 22 जुलाई को इस मामले की शिकायत स्टेट सायबर सेल में की थी। पुलिस ने जांच के बाद दमोह से ब्लैममेलर 25 साल के आकाश ठाकुर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी प्राइवेट जॉब करता है। उसकी करतूतों का पता नहीं चल जाए।

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

27 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कॉलेज में साथ पढ़ने वाली उसी की उम्र की एक लड़की से उसकी गरीबी दोस्ती थी। लड़की ने बताया कि वो दोनों समलैंगिक विवाह करने वाले थे। इसलिए कई बार सोशल मीडिया पर बात भी होती थी। कई बार वो दोनों की मुलाकात भी हुई। लेकिन 4 साल के बाद उनका रिलेशन टूट गया। यह बात पीड़ित लड़की के एक फ्रेंड को पता चल गई। उसने उसकी सहेली के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी अकाउंट बना लिया। आईडी पर उसके दोस्त की फोटो लगा ली। जिससे उसको कोई शक ना हो। उसने शैली से हुए विवाद को लेकर पीड़िता को सॉरी बोला और बात करने लगा इस बीच उसने उससे प्राइवेट फोटो मांग ली है दो समझकर पड़ी ताना भी उसे फोटो वीडियो शेयर कर दिए। आरोपी ने कभी पीड़िता से फोन पर बात नहीं की फोटो वीडियो मिलने के बाद भी उसे ब्लैकमेल करने लगा। 15 लाख रुपए की मांग करने के बाद, पीड़िता ने परेशान होकर इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की और आरोपी पकड़ा गया।

सेक्सटॉर्शन क्या है ?

सेक्सटॉर्शन क्या है ?

किसी के कंप्यूटर में सेंध लगाकर उसकी प्राइवेट फोटो या वीडियो चुरा लेना। फिरौन की वीडियो या फोटो के जरिए किसी को ब्लैकमेल कॉल कर फिरौती मांगना। सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेलिंग का बड़े लेवल पर किया जाने वाला ऑर्गेनाइज्ड क्राईम है। जो सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साल लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

अगर इस तरह के मामले में फंस जाएं तो क्या करें

अगर इस तरह के मामले में फंस जाएं तो क्या करें

अगर आप इस तरह के मामले में फंस जाएं तो हिम्मत कर परिस्थिति का सामना करें। ब्लैकमेलर्स के झांसे में आकर उसकी किसी भी बात को ना माने। बिना देर किए जल्द से जल्द इसकी जानकारी पुलिस को दें। बदनाम ही को लेकर डरे नहीं यह किसी के साथ भी हो सकता है।

ब्लैकमेलर्स से इस तरह से रहें सावधान

ब्लैकमेलर्स से इस तरह से रहें सावधान

  • सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल लॉक रखें।
  • अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल अटेंड ना करें।
  • अपनी निजी फोटो या इंफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर प्राइवेट रखें।
  • फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट प्राइवेट रखें।

ये भी पढ़ें : मटकी फोड़ कार्यक्रम में पहुंचने पर खंडवा में दलित लड़की को महिलाओं समेत 9 लोगों ने पीटाये भी पढ़ें : मटकी फोड़ कार्यक्रम में पहुंचने पर खंडवा में दलित लड़की को महिलाओं समेत 9 लोगों ने पीटा

Comments
English summary
Homosexuality case in Bhopal, asking for private photo & blackmailing friend by making fake ID
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X