भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटे को 10वीं की परीक्षा दिलाने साइकिल से 105 किमी ले आया पिता, तीन दिन का राशन भी साथ लाए

Google Oneindia News

धार। तस्वीर मध्य प्रदेश के धार जिले की है। साइकिल चला रहा शख्स मजदूर है। पीछे इनका बेटा बैठा है, जिसकी पीठ पर किताबों का बैग और गोद में राशन सामग्री है। मजदूर पिता 105 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय ​करके बेटे को 10वीं बोर्ड की परीक्षा दिलवाने लेकर आया है। चेहरे पर लम्बे सफर की थकान तक नहीं है। एक आत्मविश्वास है कि जो दिन मजदूर बनकर खुद को देखने पड़े रहे हैं वो दिन बेटे नहीं देखने पड़े। इसलिए तीन दिन का राशन साथ लेकर बेटे को परीक्षा दिलवाने के लिए साइकिल से आए हैं।

मनावर का रहने वाला है दसवीं का छात्र आशीष

मनावर का रहने वाला है दसवीं का छात्र आशीष

दरअसल, पूरा मामला ये है कि मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा में असफल होने वाले विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका देने के लिए प्रदेश में 'रुक जाना नहीं' अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत धार जिले के मनावर तहसील के गांव बयड़ीपुरा के शाेभाराम के बेटे आशीष को 10वीं में तीन विषय की परीक्षा देनी है। मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा थी।

 12 बजे साइकिल लेकर निकले पिता-पुत्र

12 बजे साइकिल लेकर निकले पिता-पुत्र

आशीष का परीक्षा केन्द्र घर से करीब 105 किलोमीटर दूर धार के स्कूल में आया है। कोरोना महामारी के चलते बसें नहीं चल रही है। ऐसे में आशीष का परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना आसान नहीं हो रहा था। ऐसे में पिता शोभाराम ने तय किया कि वे साइकिल पर सफर करके बेटे को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाएंगे। सोमवार रात करीब 12 बजे पिता-पुत्र साइकिल पर सवार होकर घर से धार के लिए रवाना हो गए।

 7 घंटे में तय किया पूरा सफर

7 घंटे में तय किया पूरा सफर

शोभाराम ने करीब 7 घंटे लगातार साइकिल चलाकर 105 किलोमीटर का सफर तय किया। मंगलवार सुबह आठ बजे परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले केन्द्र पहुंचे। बुधवार को सामाजिक विज्ञान और गुरुवार को अंग्रेजी की परीक्षा है। घर दूर होने के कारण एक दिन में लौटना संभव नहीं होने के कारण शोभाराम व आशीष अपने साथ तीन दिन का राशन भी लेकर आए हैं। परीक्षा पूरी होने तक दोनों यहीं पर रुकेंगे।

 पैसे उधार लेकर चल पड़े

पैसे उधार लेकर चल पड़े

मी​डिया से बातचीत में शोभाराम ने बताया कि वो मजदूरी करते हैं। ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाए थे, मगर बेटे को खूब पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाने का ख्वाब है। कोरोना महामारी में बेटे की पढ़ाई नहीं हो पाई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ट्यूशन नहीं लगवा पाया। अब भी किसी से 500 रुपए उधार लेकर तीन दिन का राशन लेकर आया हूं।

राजस्थान के लोग कुएं से निकालने गए बकरा, निकला मध्य प्रदेश का 17 साल का जिंदा लड़का, जानिए माजराराजस्थान के लोग कुएं से निकालने गए बकरा, निकला मध्य प्रदेश का 17 साल का जिंदा लड़का, जानिए माजरा

Comments
English summary
Father son travels 105 km on cycle For attending the 10 class exam in Dhar Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X