Diwali 2022: मिट्टी के दिये खरीदने निकले MP BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बोले लोकल उत्पादों को खरीदें
(Diwali 2022) पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का नारा दिया था और बाजार के लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने हर किसी से अपील भी की थी। दीप पर्व दीपावली की खुशियों के बीच मप्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खरीददारी के लिए निकले। पत्नी के साथ पूजा-पाठ का सामान खरीदने उन्होंने लोकल उत्पाद वाली दुकानों को चुना। अपनी खरीददारी की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया में सांझा की।

मप्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ दीपावली की तैयारियों में व्यस्त नजर आए। दिवाली की पूजा के लिए वह खुद अपनी पत्नी के साथ खरीददारी के लिए मार्केट पहुंचे। इससे पहले वह कई दुकानों में रुके लेकिन वहां देशी परम्परागत मिटटी दिये नहीं मिले तो वह आगे चलते गए। काफी देर बाद उन्हें सड़क किनारे जमीन पर दुकान लगाई महिला नजर आई। जहां वह रुके। इस दुकान में देशी कुम्हारों द्वारा बनाए मिट्टी के दिये उपलब्ध थे। उनकी पत्नी ने पूजा के छोटे बड़े दोनों तरह के दिये खरीदें।
आइये #दीपावली पर मिट्टी के दियों का उपयोग कर अपने घर के साथ साथ किसी और के घर को भी रोशन करें।
लोकल बने उत्पादों को खरीदें। #VocalForLocal #HappyDiwali pic.twitter.com/WOggG6x4X5
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 24, 2022
इसके अलावा शर्मा का परिवार आगे लाई बताशे की दुकान भी पहुंचा। जहां बुजुर्ग दुकान लगाए हुए था। रेट पूछने के बाद यहां से उन्होंने पूजा के लिए लाई और बताशे खरीदे फिर उसकी कीमत का भुगतान किया। दुकानदार भी काफी खुश नजर आए कि बीजेपी जैसी सबसे बड़ी पार्टी का बड़ा नेता उनके यहां खरीदारी के लिए आया। वीडी शर्मा ने दुकानदारों को दीपावली पर्व की बधाई देने के साथ ग्राहकी के बारे में भी पूछा। दुकानदारों ने बताया कि कोरोना काल के बाद इस बार की दीपावली में ग्राहकी ठीक रही है। देशी मिट्टी के परंपरागत दिये खरीदने के बाद शर्मा ने कुछ तस्वीरें ट्वीट भी की। उन्होंने लिखा कि-
आइए दीपवली पर मिट्टी के दियों का उपयोग कर अपने घर के साथ साथ किसी और के घर को भी रोशन करें। लोकल बने उत्पाद ही खरीदें।
ये भी पढ़े-Diwali 2022: जबलपुर की मिठाई दुकानों में ऑनलाइन सेंपलिंग, जांच के लिए भेजे गए नमूने