भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में Corona का कहर जारी, 39 नए संक्रमित व एक्टिव केस अब 364, बुजुर्ग और 8 साल का मासूम भी संक्रमित

MP में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए संक्रमित मामले सामने आए है। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 364 हो गई है।

Google Oneindia News
Corona continues to wreak havoc in MP, 39 new infected, active cases now 364

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 39 पॉजिटिव केस सामने आए है। प्रदेश में अब कुल 364 केस पॉजिटिव हो गए हैं। जिसमें भोपाल में 120, ग्वालियर में 44, इंदौर में 55, राजगढ़ में 35, जबलपुर में 48, सागर में 16, सिवनी में 14, सतना में 2, उज्जैन में 4 और आगर-मालवा में चार एक्टिव केस मिले हैं। हालांकि पॉजिटिव दर 12 से घटकर 6% हो गई है।

प्रदेश में कोरोना की महामारी जारी है, लेकिन राहत की खबर ये है कि 10 दिन बाद कोरोना रोगियों की संख्या और संक्रमण दर भी घटी है। 645 सैंपल की जांच की गई थी। जिसमें 8 जिलों में 39 रोगी मिले। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 6% कम हो गई है। इससे दो दिन पहले एक ही दिन में दो संक्रमित मौत की खबर ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी थी। इसमें एक केस ग्वालियर और एक जबलपुर का है। जबकि पिछले एक हफ्ते में प्रदेश से 4 मौत के मामले सामने आए।

पिछले 24 घंटे में भोपाल में 13 नए मामले

सोमवार को संक्रमितों के आंकड़े ने थोड़ी राहत दी और आंकड़ा कम हो गया। पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय रोगियों की संख्या 364 हो गई है सबसे ज्यादा 120 भोपाल और इसके बाद 55 इंदौर में है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 13 नए मामले सामने आए है। राहत की बात यह है कि किसी भी संक्रमित की हालत गंभीर नहीं हैं। अभी तक सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है सभी को सर्दी, खांसी जुकाम होने पर को भी टेस्ट की सलाह दी गई थी इनको घर पर आइसोलेट किया गया है।

बुजुर्ग व 8 साल का मासूम भी संक्रमित

सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पिछले 8 दिन में 57 लोगों को कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए जाने वालों में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं अधिकतम उम्र में 70 साल का एक बुजुर्ग, 64 साल की वृद्ध महिला और 8 साल का मासूम तक संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 18 साल 19 साल से लेकर 50 साल की उम्र के लोग भी ज्यादा संक्रमित हैं। ज्यादातर संक्रमित ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं।

ये भी पढ़ें: बेरोजगार कारपेंटर ने खुद को फांसी लगाने के पहले पत्नी और बेटी की हत्या कीये भी पढ़ें: बेरोजगार कारपेंटर ने खुद को फांसी लगाने के पहले पत्नी और बेटी की हत्या की

Comments
English summary
Corona continues to wreak havoc in MP, 39 new infected, active cases now 364
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X