भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP : घर में ब्यूटी पार्लर, कोचिंग क्लासेस चलाना हुआ महंगा, लेना होगा बिजली का कमर्शियल कनेक्शन

एमपी में बिजली कंपनी ने नया फरमान जारी करते हुए बताया कि घर में ब्यूटी पार्लर, कोचिंग क्लासेस और अन्य व्यवसाय संचालित करने वाले लोगों को अब कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना होगा।

Google Oneindia News

भोपाल,4 अगस्त। मध्यप्रदेश में पहले से ही बेरोजगारी हावी है। बढ़ती महंगाई ने वैसे ही आम आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है ऐसे में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब छोटे व्यवसाय करने वालों की जेब पर बोझ बढ़ाने का मन बना लिया है। दरअसल घर में ब्यूटी पार्लर कोचिंग क्लासेस और अन्य व्यवसाय संचालित करने वाले लोगों अब कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना होगा। यानी घर से काम करने वाले लोगों की जेब पर भार बढ़ेगा।

Commercial connection of electricity will have to be taken for running beauty parlor

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ता जो अपने आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट, कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर आदि चलाते हैं, वे अपने प्रयोजन को घरेलू से गैर घरेलू (व्यवसायिक) श्रेणी में परिवर्तित करवा लें। विद्युत वितरण कंपनी के संबंधित कार्यालय में जाकर अथवा कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in अथवा UPAY App अथवा Urjas portal से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

कंपनी ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि उपभोक्ता ने जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया है, उसी के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। उदाहरण के लिए यदि किसी उपभोक्ता ने घरेलू (लाइट और फैन) का कनेक्शन लिया है तो वे केवल उस परिसर को निवास के रूप में उपयोग करें। कंपनी ने कहा है कि सघन चैकिंग अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि आवासीय परिसर में संचालित की जा रही है तो ऐसी गतिविधियों को गैर घरेलू प्रयोजन में माना जाएगा और संबंधित दोषी उपभोक्ता से जुर्माना वसूल किया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने विद्युत कंपनी के इस फैसले के खिलाफ कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध करती है, लेकिन प्रभावितों को भी सामने आना होगा। वही पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार में लगातार बिजली के दामों में वृद्धि की जा रही है। इसके बावजूद छोटे व्यवसाई जो घर से काम करके अपना गुजारा कर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं होती हैं। ऐसे लोगों को विद्युत विभाग ने परेशान करने का ये नया तरीका निकाला है।

ये भी पढ़ें : भोपाल में पति-पत्नी और वो के चक्कर में पिस गया बेचारा पुलिसवालाये भी पढ़ें : भोपाल में पति-पत्नी और वो के चक्कर में पिस गया बेचारा पुलिसवाला

English summary
Commercial connection of electricity will have to be taken for running beauty parlor, coaching classes at home in MP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X