भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया तीर्थ दर्शन योजना का पुनः प्रारंभ, काशी विश्वनाथ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई थी जिसका नाम हैं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना। भोपाल में आज फिर इस योजना का पुनः प्रारंभ किया गया।

Google Oneindia News

भोपाल, 19 अप्रैल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आज पुन: शुभारंभ किया गया। भोपाल की रानी कमलावती स्टेशन से काशी विश्वनाथ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद रवाना किया। इस यात्रा में भोपाल समेत सागर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़ और दमोह के करीब 900 यात्री शामिल हो रहे हैं।

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आज पुन: शुभारंभ

ट्रेन को रवाना करने के कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ मंत्री भी जा रहे हैं, जिससे यात्रा ठीक से संपन्न हो। उन्होंने कहा आपकी सेवा में सरकार खड़ी है। 2018 तक हमने 7 लाख 40 हजार बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवाई थी। बाद में विभिन्न कारणों से तीर्थ यात्रा बंद रही। आज वह शुभ दिन आया है,जब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारंभ हो रही है।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गरीब बुजुर्गों के सपनों को पूरा करने में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का धन्यवाद।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

आपको बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 16 डिब्बों की तीर्थ दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, इसमें सबसे ज्यादा भोपाल के 583 यात्री शामिल थे, जबकि सागर के 100 सीहोर, विदिशा, रायसेन,टीकमगढ़, दमोह के 50-50 यात्री शामिल थे।

आपको बता दें कि शिवराज कैबिनेट ने 26-27 मार्च को पचमढ़ी में चिंतन बैठक के दौरान इस योजना को पुनः प्रारंभ करने के लिए पहला प्रेजेंटेशन दिया था और योजनाओं को पुनः अप्रैल में शुरू करने पर सहमति बनी थी। बताया गया था कि गंगा स्नान काशी कॉरिडोर संत रविदास और कबीर दास के स्थलों के दर्शन के साथ योजना शुरू होगी। इसके अलावा तीर्थ दर्शन यात्रा के कुछ स्थलों को हवाई मार्ग से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। आपको बता दें मध्य प्रदेश की इस योजना को देश के अन्य राज्यों ने भी फॉलो किया है।

योजना का लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता करते हैं कड़ी मेहनत

 तीर्थ दर्शन योजना का फॉर्म भरते हुए भाजपा के नेता पप्पू विलास

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रारंभ हुए कई साल हो चुके हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू विलास राव घाडगे लगातार अपने क्षेत्र में बुजुर्ग लोगों को तीर्थ दर्शन योजना का लाभ दिला रहे हैं।
उनके ऑफिस में सुबह से ही बुजुर्ग लोगों की फॉर्म भराने को लेकर भीड़ लग जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने बताया कि कई बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से यात्रा करके आए। उन्होंने मुख्यमंत्री को श्रवण कुमार बताया।

 तीर्थ दर्शन योजना का फॉर्म भरते हुए भाजपा के नेता पप्पू विलास

कई बार इस योजना के नाम पर कुछ लोग ठगी करने का भी प्रयास करते हैं और बुजुर्गों से दो 2 हजार रुपये भी वसूल लेते हैं, लेकिन विलासराव बताते हैं कि अगर कोई ऐसा करता हैं तो पार्टी के बड़े नेताओं से इसकी शिकायत करें। क्योंकि यह योजना बिल्कुल निशुल्क है। इसलिए किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

 भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है। कांग्रेस ने इस यात्रा को बंद कर दिया था लेकिन अब यात्रा मंगलमय होगी। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी झूठा प्रचार कर रही हैं कि कमलनाथ सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना को बंद किया था। उनकी सरकार के समय भी तीर्थ दर्शन योजना में कई यात्री गए थे, जिनके सबूत उनके पास है।

यह भी पढ़ें- भारत में रामनवमी जुलूस नहीं निकलेगा तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा- गिरिराज सिंहयह भी पढ़ें- भारत में रामनवमी जुलूस नहीं निकलेगा तो क्या पाकिस्तान में निकलेगा- गिरिराज सिंह

English summary
CM Shivraj Singh Chouhan restarted the pilgrimage scheme and special train left for Kashi Vishwanath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X