स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में मध्यप्रदेश के इन शहरों ने मारी बाजी, मिले 19 अवार्ड
Bhopal News, भोपाल। देश के सबसे स्वच्छ और साफ शहरों के नामों की घोषणा बुधवार को राष्ट्रपति भवन में की गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 (swachh survekshan 2019 ) में मध्य प्रदेश को खास स्थान मिला है। इस सर्वे में इंदौर लगातार तीसरी बार सबसे स्वच्छ शहर बना है। वहीं भोपाल शहर सबसे स्वच्छ राजधानी की कैटेगिरी में पहले स्थान पर रहा।

देश और प्रदेश की नगर पालिका में खरगोन नंबर-1
(swachhta abhiyan) देश के टॉप 20 स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश के 6 शहर हैं (indore cleanest city in india 2019)। इनमें इंदौर, भोपाल जैसे शहरों के अवाला उज्जैन, देवास, खरगोन और नागदा शामिल हैं। देवास, खरगोन और नागदा जैसे छोटे शहरों को देश के कई बड़े शहरों से भी ज्यादा नंबर मिले हैं। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन ने बाजी मारी है। देश और प्रदेश की नगर पालिका में खरगोन नंबर-1 स्थान पर रहा। जबलपुर को इनोवेशन में पहला स्थान मिला है।

शहरी विकास मंत्रालय ने 4237 शहरों में सर्वे किया था
(Madhya Pradesh Clean City) उल्लेखनीय है कि शहरी विकास मंत्रालय ने 4237 शहरों में सर्वे किया था। इस दौरान विभिन्न टीमों ने 64 लाख लोगों का फीडबैक लिया। साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से इन शहरों के 4 करोड़ लोगों से फीडबैक लिया गया। टीम ने इन शहरों के 41 लाख फोटोग्राफ्स कलेक्ट किए गए। इतने शहरों में टॉप-10 शहर का चयन करना मंत्रालय के लिए भी बड़ी चुनौती भरा रहा। ये सर्वे 5000 अंकों का था।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: इंदौर लगातार तीसरी बार बना सबसे साफ शहर

जानिए किसको कितने अंक मिले
1. इंदौर - 4659.09 अंक - पहला स्थान
2. उज्जैन - 4244.47 अंक - चौथा स्थान
3. देवास - 3967.61 अंक - दसवां स्थान
4. खरगोन - 3798.34 अंक - 17वां स्थान
5. नागदा - 3794.48 अंक - 18वां स्थान
6. भोपाल - 3793.68 अंक - 19वां स्थान

ये हैं देश के टॉप टेन स्वच्छ शहर
1. इंदौर, मध्यप्रदेश
2. अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
3. मैसूर, कर्नाटक
4. उज्जैन, मध्यप्रदेश
5. नई दिल्ली
6. अहमदाबाद, गुजरात
7. नवी मुंबई, महाराष्ट्र
8. तिरुपति
9. राजकोट, गुजरात
10. देवास, मध्यप्रदेश

कुल 70 कैटेगरी में पुरस्कार दिए
स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत कुल 70 कैटेगरी में पुरस्कार दिए। सबसे स्वच्छ शहर के साथ ही स्टार रैकिंग और जीरो वेस्ट मैनेजमेंट का पुरस्कार भी इंदौर को मिला।... वहीं, मध्यप्रदेश को कुल 19 पुरस्कार मिले है। सर्वेक्षण में टॉप करने के चलते इंदौर को सफाई के लिए अब विशेष अनुदान मिलेगा। पिछली बार 20 करोड़ रुपए इंदौर को मिला था।
VIDEO : अभिनंदन की रिहाई पर क्या चाहती थी पाक जनता, पाकिस्तान से लौटे लोगों ने बताया कड़वा सच