भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मंगेतर को बदनाम करने के लिए दोस्त को दी सुपारी

राजधानी भोपाल में गर्लफ्रेंड के लिए मंगेतर को बदनाम करने का मामला सामने आया है। मंगेतर को बदनाम करने के लिए आरोपी डॉ ने दोस्त को दी थी सुपारी।

Google Oneindia News

भोपाल,28 अप्रैल। कलयुग में रिश्तों से ज्यादा लोग अपने फायदे का सोच रहे हैं। ऐसा एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया हैं। जहां एक डॉक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मंगेतर को बदनाम करने की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने अपने दोस्त को सुपारी भी दे दी। आरोपी डॉक्टर ने अपने पिता को दोस्त से फोन करवाया। दोस्त ने डॉ के पिता जी से कहा कि डॉ की मंगेतर का चाल चलन ठीक नहीं हैं। वह बिगड़ी हुई है जिसके बाद लड़के वालों की तरफ से लगुन फलदान (रिंग सेरेमनी) से 2 दिन पहले शादी से इंकार कर दिया गया।
शादी से इंकार के बात सुनकर लड़की (मंगेतर) की तबीयत बिगड़ गई, उसके पिता को हार्टअटैक आ गया। लड़की वाले शादी का कार्ड छपवा चुके थे। भोपाल की साइबर सेल ने इस पूरी साजिश का पर्दाफाश किया।

मंगेतर को बदनाम करने के लिए दोस्त को दी सुपारी

पूरा मामला विस्तार से

स्टेशन बजरिया इलाके में रहने वाली लड़की का रिश्ता ललितपुर (उत्तर प्रदेश ) के रहने वाले हरिशंकर पटेरिया के बेटे डॉक्टर शिवम पटेरिया के साथ तय थे हुआ था। शिवम भोपाल में जॉब करता है लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि रिश्ता तय होते समय शिवम उसके पिता शंकर पटेरिया ने 10 लाख रुपये की डिमांड की थी। उन्होंने ₹500000 एडवांस भी दिए थे 26 अप्रैल 2022 को भोपाल में लगुन फलदान हुआ था, जबकि 9 मई 2022 को शादी की डेट तय हुई थी।

लड़के के पिता हरि शंकर ने 24 अप्रैल को लड़की के पिता को फोन किया। कहा कि उनके बेटे शिवम को शादी नहीं करने के लिए फोन पर धमकी दी जा रही है। यह बात सुनकर लड़की के पिता ने कहा कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी जा रही है वह नंबर बता दो। लड़की के पिता ने मोबाइल नंबर व्हाट्सएप पर दी गई धमकी की रिकॉर्डिंग भी सेंड कर दी इसके दूसरे दिन लड़की के पिता ने साइबर सेल में शिकायत कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि नंबर विजित दास नाम के लड़का का हैं। इसके बाद जब पुलिस ने विजित दास को उठाया तो उसने सारा राज उगल दिया। दास ने बताया कि शिवम और उसकी गर्लफ्रेंड के कहने पर उसने ऐसा करने की सुपारी ली थी। विजित की बात सुनने के बाद पुलिस भी हैरान थी कि कोई अपनी मंगेतर की सुपारी कैसे दे सकता है।

मंगेतर को बदनाम करने के लिए दोस्त को दी सुपारी

डॉ ने क्यों दी मंगेतर की सुपारी

पुलिस ने शिवम की गर्लफ्रेंड वरिया रोबट, शिवम के पिता हरिशंकर पटेरिया और विजय दास को आरोपी बनाया है इनमें अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर अंकित बघेल ने बताया कि वरिया पैरामेडिकल स्टाफ में है। विजित भी मेडिकल डिपार्टमेंट से जुड़ा है। संभावना है कि डॉक्टर की गर्लफ्रेंड ने ये षड्यंत्र रचा था!

मंगेतर के परिजन अस्पताल में एडमिट

लड़की के भाई ने बताया कि शादी टूटने का पता चलते ही पापा को अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये बात जब बहन को पता चली तो उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। वह भी अस्पताल में एडमिट है।

यह भी पढ़ें- IRS पत्नी ने IAS अफसर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस कराया दर्जयह भी पढ़ें- IRS पत्नी ने IAS अफसर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस कराया दर्ज

Comments
English summary
Betel nut given to friend to defame fiancee together with girlfriend
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X