भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM शिवराज की नाराजगी के बाद प्रशासन ने घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली तीन फर्मों पर दर्ज कराई FIR

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घटिया सामग्री देने वाली 3 फलों के विरुद्ध धार जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज करवाई है। बता दे कल सीएम ने इसे लेकर बुरहानपुर में नाराजगी जाहिर की थी।

Google Oneindia News

MP: घटिया सामग्री सप्लाई करने वाली 3 फर्मों पर दर्ज कराई FIR

Madhya Pradesh Dhaar: मध्य प्रदेश के धार में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दहेज सामग्री के रूप में दी जाने वाली घटिया सामग्री के मामले में अब कलेक्टर ने 3 फर्मों के विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज कराने की कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल ही बुरहानपुर में योजना में दी जाने वाली सामग्री को लेकर नाराजगी जताते हुए अब सामग्री के बजाय है विवाहित जोड़ों को चेक सौंपने का ऐलान किया था।

Recommended Video

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने डही जनपद सीईओ की शिकायत पर कन्यादान योजना में सामग्री सप्लाई करने वाली 3 फर्मों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई भी की है। दरअसल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सामग्री घटिया स्तर की पाए जाने पर बुधवार को डही में सरकारी सामूहिक विवाह कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा था। इसमें 314 जोड़ों का विवाह होना का आयोजन निरस्त होने के बाद से इस काम से जुड़े अफसरों की वर्किंग पर सवाल उठाए जा रहे थे। इस योजना में घटिया सामग्री दिए जाने को लेकर धर्मपुरी-मनावर में हुए आयोजनों में भी विरोध किया जा चुका था इसे भी कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और जिम्मेदार फर्म पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम डही जनपद सीईओ कंचन डोंगरे की शिकायत पर सामग्री सप्लाई करने वाली उमरबन की फर्म अंबिका ट्रेडर्स के नवीन पाटीदार व रतलाम की फर्म अनुमालाव के आशीष चोपड़ा सहित आर्ट एंड सप्लायर्स की वर्षा गोयल के खिलाफ पूछी थाने में धारा 420 व 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

अब योजना में सामग्री के बजाय मिलेगा चेक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बुरहानपुर में योजना में दी जाने वाली सामग्री को लेकर जनसभा में कहा था कि योजना बनाने के बाद उनकी इच्छा सामग्री देने की थी, लेकिन घटिया सामग्री दिए जाने की शिकायतों के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि अब योजना में 56 हजार की सामग्री देने की बजाय इतनी ही राशि का चेक वर-वधू के जोड़े को दिया जाएगा। इस राशि से विवाहित होने वाली कन्या अपनी इच्छा के मुताबिक जरूरी सामान खरीद सकेगी।

ये भी पढ़ें:Bhopal: उच्च शिक्षा संचनालय के OSD पर FIR दर्ज, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी डेढ़ लाख रुपए घूसये भी पढ़ें:Bhopal: उच्च शिक्षा संचनालय के OSD पर FIR दर्ज, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी डेढ़ लाख रुपए घूस

Comments
English summary
After Shivraj, Dhar collector lodged case against three firms supplying substandard material
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X