भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में 1 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बनेगी कार्य योजना, "सामान्य प्रशासन" सभी विभागों के साथ करेगा बैठक

एमपी के सरकारी विभागों में 1 लाख रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग बार कार्य योजना तैयार की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार से विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक प्रारंभ की।

Google Oneindia News

भोपाल,24 अगस्त। मध्य प्रदेश में अगले साल सरकारी विभागों में 1 लाख रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग बार कार्य योजना तैयार की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार से विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक प्रारंभ कर दी है, जो दो से तीन दिनों तक चलेगी। इसमें सभी विभागों से रिक्त पदों के साथ भर्ती नियम की जानकारी मांगी जा रही है। अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों का ब्यौरा अलग से मांगा जा रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती की प्रक्रिया जल्दी प्रारंभ होगी। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग रिक्त पद और भर्ती नियमों के आधार पर जानकारी तैयार कर रहा है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड और राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया कराई जाएगी। पहले उन विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी। जहां कार्य प्रभावित हो रहा है, यानी मतलब साफ है कि यहां पर कर्मचारियों की संख्या सबसे कम है और काम ज्यादा है, वहां पर सबसे पहले रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। गृह, शिक्षा, स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों में प्राथमिकता के आधार पर भर्तियां होंगी।

365 कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति का प्रस्ताव

365 कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति का प्रस्ताव

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने 365 कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया है इसी तरह अन्य विभाग भी प्रताप बनाएंगे वहीं अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग पदों की भर्तियों के लिए विशेष भर्ती अभियान जून 2023 तक चलेगा। इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रस्ताव तैयार करके भर्ती करने वाले एजेंसियों को भेजे जाएं।

प्रदेश में लगेंगे रोजगार मेले

प्रदेश में लगेंगे रोजगार मेले

एमपी में रोजगार मेलों के माध्यम से स्वरोजगार की गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम भी सासा चलेगा 27 अगस्त को ग्वालियर और इंदौर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला प्रस्तावित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से बैंकों से स्वीकृत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे सभी जिलों के एक साथ कार्यक्रम होंगे सरकार ने तय किया है कि रोजगार मेलों का आयोजन प्रतिमा किया जाएगा।

पहले स्थायी और संविदा कर्मचारियों की हो नियुक्ति

पहले स्थायी और संविदा कर्मचारियों की हो नियुक्ति

इधर रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले कर्मचारी संगठनों ने स्थायी और संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति करने की मांग की है। मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक पांडे और संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि नियम अनुसार रिक्त पदों पर पहले स्थाई और संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। संविदा कर्मचारियों के लिए प्रत्येक संवर्ग में 20% पद आरक्षित करने का प्रावधान है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में रिक्त पदों पर स्थाई कर्मियों को नियमित करने या नियमित वेतनमान देने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पहुंचे बैतूल, फिल्म सिटी बनाने की जाहिर की इच्छा व समोसे का लिया जायकाये भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पहुंचे बैतूल, फिल्म सिटी बनाने की जाहिर की इच्छा व समोसे का लिया जायका

Comments
English summary
Action plan will be prepared for the recruitment of 1 lakh vacancies in MP, "General Administration"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X