भिंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

थाने में रिश्वत ले रहे प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस ने मालनपुर थाने मे पदस्थ मनीष पचौरी नाम के प्रधान आरक्षक को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

Google Oneindia News

भिंड, 18 मई। भिंड के मालनपुर थाने में ₹20000 की रिश्वत ले रहे प्रधान आरक्षक को ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। धारा 307 के एक मामले में यह रिश्वत ली जा रही थी। प्रधान आरक्षक का नाम मनीष पचौरी बताया गया है।

lokayukt
दरअसल भिंड के मालनपुर इलाके में हनुमान चौराहे पर रहने वाले विकास जाटव ने लोकायुक्त ग्वालियर में इस बात की शिकायत की थी कि मालनपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी द्वारा उससे 20000 रुपय रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने तुरंत इस पर एक्शन लिया और प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी को पकड़ने की योजना बना ली।
थाने में जैसे ही रिश्वत ली, लोकायुक्त ने पकड़ लिया
लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर फरियादी विकास जाटव को ₹20000 दिए। विकास जाटव योजना के तहत मालनपुर थाने पहुंचा और रिश्वत के रुपए प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी को देने लगा। मनीष पचौरी ने जैसे ही रुपए लिए तो वहां मौजूद लोकायुक्त की टीम ने तुरंत मनीष पचौरी को अपनी हिरासत में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
धारा 307 के मामले में बचाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
विकास जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि धारा 307 के मामले में बचाने के एवज में प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी ने उससे रिश्वत की मांग की थी। मेमो से नाम हटाने के बदले यह रिश्वत ली जा रही थी। विकास जाटव मुरैना में शासकीय स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।
पहले भी पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वतखोरी के कई मामले आ चुके हैं सामने
भिंड में पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लेते हुए के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। लोकायुक्त की टीम भिंड में कई बार पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ चुकी है। आरक्षक से लेकर टीआई तक को लोकायुक्त की टीम रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। फूप थाने में पदस्थ रहते हुए टी आई जेएस यादव को भी रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा था। इसके अलावा एएसआई सुभाष पांडे भी रिश्वत लेते समय लोकायुक्त के चंगुल में आ गए थे।
Comments
English summary
lokayukta caught the head constable taking a bribe of 20000 rupee in malanpur police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X