बरेली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मुझे मेरी लुटेरी बीवी से बचाओ' शादी के एक महीने बाद थाने पहुंचा पति, पुलिस से लगाई गुहार

'मुझे मेरी लुटेरी बीवी से बचाओ' शादी के एक महीने बाद थाने पहुंचा पति, पुलिस से लगाई गुहार

Google Oneindia News

बरेली, जून 06: अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बारादरी थाना पहुंचे एक शख्स ने कहा, अपनी पत्नी को एक लुटेरी दुल्हन बताया। इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी पर रंगदारी मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शख्य ने कहा कि वह उससे पहले चार और लोगों से शादी कर चुकी है। वह उसका पांचवां पति है और अब वह उसको धमकाकर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांग रही है।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

यह मामला बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का है। यहां रहने वाला पीड़ित अंकित शनिवार को एसएसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। पीड़ित ने पुलिस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई। जांच कर कार्रवाई के लिए यह मामला थाना बारादरी पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी कर चुकी है पांच शादियां

पत्नी कर चुकी है पांच शादियां

पीड़ित पति अंकित ने मीडिया को बताया कि उसकी पत्नी अपने परिवार की मदद से शादी करके ठगी करने का गिरोह चलाती है। उसका काम है लोगों से शादी करना और रंगदारी से रुपए ऐंठना। अब तक वह उस समेत पांच शादी कर चुकी है।

पुलिस को दिए साक्ष्य

पुलिस को दिए साक्ष्य

अंकित ने इस बात के पुलिस को साक्ष्य भी दिए है। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने पहली शादी शाहजहांपुर में दूसरी लखीमपुर में और दो अन्य शादी दूसरे जिलों में की थीं। पांचवीं शादी उससे पिछले महीने 9 मई को की। उसे इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि पूर्व में उसकी चार शादियां हो चुकी हैं। बाद में उसे इस बात की जानकारी हुई तो पूछने पर उसकी पत्नी और उसके मायके वाले उसके पीछे पड़े हुए हैं।

पांच लाख न देने पर झूठा फंसाने की धमकी

पांच लाख न देने पर झूठा फंसाने की धमकी

अंकित का कहना है कि उसकी पत्नी और उसके मायके वाले उससे पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग कर हैं। उसने जब देने से इन्कार किया तो वे सब झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि पत्नी कहती है कि पांच लाख दे दो तो तुम्हें छुटकारा दे दूंगी। अंकित का आरोप है कि उसकी पत्नी और उनके मायके वाले उसके साथ कई बार मारपीट भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- एक दुल्हन के लिए आए दो दूल्हे, एक ने पहनाई वरमाला तो दूसरा दूल्हा ले गया अपने साथये भी पढ़ें:- एक दुल्हन के लिए आए दो दूल्हे, एक ने पहनाई वरमाला तो दूसरा दूल्हा ले गया अपने साथ

Comments
English summary
Bareilly News: man seeks help of baradari police to save him from his newlywed wife
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X