बैंगलोर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राडार कंट्रोलर की सतर्कता से बेंगलुरू में टला बड़ा विमान हादसा, आखिरी समय पर मुड़ा प्लेन सैकड़ों की बची जान

Google Oneindia News

बेंगलुरू, 19 जनवरी। इंडिगो एयरलाइंस के दो विमान की आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 7 जनवरी को केंपागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो इंडिगो के विमान अगल-बगल के रनवे पर थे और दोनों को टेक ऑफ करने के लिए हरी झंडी दे दी गई थी। सौभाग्य से राडार कंट्रोलर ने इस बड़ी गलती को पकड़ लिया और तुरंत दोनों ही पायलट को अलर्ट किया, जिसके बाद एक विमान अचानक से बाएं मुड़ा और दूसरा विमान दाएं मुड़ा जिससे बड़ा हादसा टल गया। रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय प्रशासन की इसकी जानकारी डीजीसीए को नहीं दी ताकि वह जांच और सजा से बच सके।

flight

जांच के आदेश दिए गए
सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी इसके लिए जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही विमानों के बीच की दूरी काफी कम थी। बेंगलुरू एयरपोर्ट पर एक ही समय पर दो विमान उड़ान नहीं भर सकते हैं क्योंकि दोनों रनवे के बीच पर्याप्त दूरी नहीं है और ना ही एक ही समय प दो विमान यहां पर लैंड कर सकते हैं। यही वजह है कि दो विमानों के बीच उड़ान और लैंडिंग के बीच एक निश्चित समय का अंतराल रखा जाता है।

एक ही ओर आ रहे थे विमान
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी को यह घटना सामने आई थी, जब विमान संख्या 6E-455 कोलकाता जाने वाली, 6E-246 भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट एक ही समय पर उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई। उस सुबह बेंगलुरू एयरपोर्ट के नॉर्थ रनवे प टेक ऑफ और साउथ रनवे प लैंडिंग की अनुमति दी गई थी। । लेकिन बाद में शिफ्ट इंचार्ज ने फैसला लिया कि सिर्फ एक ही रनवे का इस्तेमाल किया जाएगा। नॉर्थ रनवे को लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए रखा गया था। इस दौरान साउथ रनवे को बंद रहना था, लेकिन साउथ टावर कंट्रोलर को इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते साउथ कंट्रोलर ने कोलकाता के विमान को उड़ान की अनुमति दे दी। जिसकी वजह से दोनों विमान एक ही समय पर एक दूसरे की ओर आने लगे। लेकिन राडार कंट्रोलर ने सही समय पर दोनों विमान की दिशा को बदला और हवा में बड़ा हादसा टल गया।

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' ऑक्टोपस, 40 हजार गुना ज्यादा वजनी मादा से बनाता है संबंधइसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' ऑक्टोपस, 40 हजार गुना ज्यादा वजनी मादा से बनाता है संबंध

घटना को रिपोर्ट नहीं किया गया
चौंकाने वाली बात यह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई और ना ही इसे लॉकबुक में रजिस्टर किया गया। बेंगलुरू एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि दोनों विमान एक ही ओर से थे, जबतक वह 3000 फीट की ऊंचाई तक पहुंचे दोनों ही विमान के पायलट को इसकी जानकारी नहीं थी। सौभाग्य से बेंगलुरू एयरपोर्ट के ग्राउंडर राडार कंट्रोलर ने समय पर विमान को देखा और पायलट को इस बारे में अलर्ट किया। जिसके बाद कोलकाता का विमान बाएं मुड़ गया और दूसरा विमान दाएं मुड़ गया और बड़ा हादसा टल गया।

{document1}

Comments
English summary
Major plane crash averted at Bengaluru airport radar controller turn savior.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X