बागपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिपं अध्यक्ष चुनाव: बागपत सीट पर RLD का कब्जा, ममता किशोर ने बीजेपी की बबली को हराया

जिपं अध्यक्ष चुनाव: बागपत सीट पर RLD का कब्जा, ममता किशोर ने बीजेपी की बबली को हराया

Google Oneindia News

बागपत, 04 जुलाई: पश्चिमी यूपी की सबसे चर्चित सीट बागपत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) में कांटे का मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, बागपत सीट पर बीजेपी को हार का सामना ही करना पड़ा। यहां रालोद की प्रत्याशी ममता किशोर को 12 वोट मिले, जबकि भाजपा की प्रत्याशी बबली देवी को सिर्फ सात वोट मिले। एक वोट कैंसिल हो गया। वहीं, ममता किशोर की आरएलडी कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की जीत बताया।

up zila panchayat chairperson election: RLD candidate Mamta Kishor won from Baghpat seat

बता दें कि बागपत की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की ओर से सपा छोड़कर आई बबली देवी मैदान में थी, तो वहीं, रालोक की ओर से ममता देवी। दोनों ही दलों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था। इतना ही नहीं, इस सीट पर जीत के लिए दोनों ही दलों ने अपना-अपना पूरा जोर लगा रखा था। शनिवार 03 जुलाई को हुए कांटे के मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी बगपत में जिला पंचायत चुनाव हार गई। इससे बीजेपी खेमें में मायूसी है तो वहीं, रालोद खेमें में खुशी की लहर है।

आपको बता दें कि बागपत सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बड़ा ही सियासी खेल देखने को मिला था। यहां नामांकन वापसी के आखिरी दिन किसी महिला ने खुद को ममता किशोर बताते हुए नामांकन पत्र वापस ले लिया था। ममता किशोर का नामांकन वापस लिए जाने की बात जब आरएलडी के नेताओं को चली तो खलबली मच गई थी। जिसके बाद आरएलडी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद प्रशासन को झुकना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:- जिपं अध्यक्ष चुनाव: जौनपुर सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला जीती, बीजेपी और अपना दल ने दिया था समर्थनये भी पढ़ें:- जिपं अध्यक्ष चुनाव: जौनपुर सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला जीती, बीजेपी और अपना दल ने दिया था समर्थन

इससे पहले भी हो चुका है बड़ा उलटफेर। जी..बागपत सीट पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन से पहले रालोद प्रत्याशी ममता जयकिशोर भाजपा में शामिल हो गईं, लेकिन हैरानी तब हुई जब वो बीजेपी ज्वाइन करने के चंद घंटे बाद ही वह फिर से रालोद में शामिल हो गईं। इतना ही नहीं, ममता जयकिशोर ने आरएलडी के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। इतना ही नहीं, रालोद ज्वाइन करने के बाद ममता जयकिशोर ने बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह पर अपहरण कराकर बीजेपी जॉइन करवाने का आरोप लगाया था।

Comments
English summary
up zila panchayat chairperson election: RLD candidate Mamta Kishor won from Baghpat seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X