आजमगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Azamgarh News: पुलिस टीम पर हमला करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

बीते 22 सितंबर को Azamgarh जिले के बरदह थाने की पुलिस टीम पर हमला करने के बाद बदमाश फरार हो गए थे। रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

Google Oneindia News

Azamgarh में पुलिस टीम पर हमला करने के बाद फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने रविवार की रात में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस और एक चोरी की पिकअप भी बरामद की है। पुलिस टीम पर हमला करने के बाद से ही आरोपी फरार था और पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

22 सितंबर को पुलिस टीम पर किया था हमला

22 सितंबर को पुलिस टीम पर किया था हमला

दरअसल आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र की पुलिस 22 सितंबर को थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकअप में सवार बदमाश वहां पहुंचे, पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायर कर दिए। इस दौरान पुलिस की जीप में टक्कर मारने के बाद पिकअप सवार बदमाश फरार हो गए थे। जांच-पड़ताल में इस मामले में 8 बदमाशों का नाम आया था। जिसमें आसिफ नामक अभियुक्त को पुलिस ने 2 अक्टूबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम पर हमला करके फरार हुए आने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम में लगे हुई थी। रविवार को सायं काल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पुलिस टीम पर हमले में शामिल एक अभियुक्त बरदह थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है। मुखबिर की बताई सूचना पर बरदह थाने की पुलिस टीम ने पिकअप का पीछा कर लिया।

पुलिस टीम पर फायर कर के भागने का किया प्रयास

पुलिस टीम पर फायर कर के भागने का किया प्रयास

पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पिकअप सवार का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया था। उसे कई बार वाहन रोकने की चेतावनी दी गई लेकिन वह पिकअप लेकर भागता रहा। आदर्श इंटर कॉलेज के समीप पहुंचने पर आगे रास्ता ना होने के चलते पिकअप फंस गई, उसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। अपने बचाव के लिए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर की और पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में जाकर लगी। गोली लगने के बाद बदमाश गिर गया उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद किया है। घायल बदमाश को बरदह सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

पिकअप से पशुओं और अन्य सामग्री करते हैं चोरी

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथ 8-10 बदमाशों का एक समूह है। सभी लोग पिकअप से गाय, भैंस, बकरी व अन्य पालतू पशुओं की चोरी करते हैं। चोरी करने के लिए जाते समय लोग अपने पिकअप पर ईंट और पत्थर के टुकड़े रखते हैं। 22 सितंबर की रात्रि में भी टीम के सभी लोग चोरी करने के लिए निकले थे उसी समय पुलिस टीम से आमना-सामना हो गया था। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि पिकअप में रखे गए एक पत्थर से उन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उसके बाद फरार हो गए थे। एसपी सिटी ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इसके अलावा फरार बदमाशों की भी तलाश की जा रही है।

Varanasi News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का फूंका पुतलाVaranasi News: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला

Comments
English summary
miscreant who attacked police team in Azamgarh arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X