यमुना एक्सप्रेस-वे पर टकराई कई गाड़ियां, एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत
नई दिल्लीः यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की सुबह एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत हो गई। दरअसल, गुरुवार की सुबह इस इलाके में घना गोहरा छाया हुआ था, जिसके चलते कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई। इसी में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आगरा की तरफ जा रही रोडवेज की टक्कर एक ट्रक से हो गई और इसी में बुलेट मोटरसाइकिल की भी टक्कर हो गई।

बुलेट मोटरसाइकिल से सवार होकर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक मैथ्यू आगरा जा रहे थे। टक्कर लगने के बाद मैथ्यू गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले पर बोलते हुए एसपी ने कहा कि इस घटना के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के बारे में एसपी ने कहा कि वो अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगरा जा रहे थे और रास्ते में ही ये हादसे हो गया।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने स्कूल बस (यूपी 81 बी टी 5534) और रोडवेज बस को क्रेन से हटवाया और विदेशी नागरिकों के वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया।
यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से मिलेगी काले धन की जानकारी, भारत-स्विट्जरलैंड में करार
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!