अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लापता सांसद ने छल और बदहाली के सिवा अमेठी को कुछ नहीं दिया: स्मृति ईरानी

Google Oneindia News

Amethi news, अमेठी। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं। यहां किसान मोर्चा द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 में आपके समक्ष कांग्रेस के नेताओं ने संकल्प लिया कि 10 साल से अनदेखी कर रहे हैं इस बार "हमका वोट दे देयो हम इस बार कम से कम विकास करेंगे।"

छल-बदहाली के सिवा लापता सांसद ने अमेठी को कुछ नहीं दिया

छल-बदहाली के सिवा लापता सांसद ने अमेठी को कुछ नहीं दिया

स्मृति ईरानी ने कहा, 2014 से लेकर 2019 हो गया चाहें किसान हो, मजदूर हो या नौजवान हो, अमेठी का एक-एक नागरिक गवाह है कि छल के सिवा बदहाली के सिवा लापता सांसद ने अमेठी को कुछ नहीं दिया। बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम से तिलोई विधायक नदारद थे। स्मृति ने बीएसपी और सपा के कई नेताओं को बीजेपी में कराया शामिल।


ये भी पढ़ें: अमेठी लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

गर्मी आज ज्यादा है, लेकिन तापमान तो 2017 में ही बढ़ गया था

गर्मी आज ज्यादा है, लेकिन तापमान तो 2017 में ही बढ़ गया था

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि आज गर्मी बहुत ज्यादा है, लेकिन तापमान तो अमेठी में तभी बढ़ गया था जब 2017 के चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र में चार विधानसभा की सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीतीं और पांचवी पर भी कांग्रेस की दाल गली नहीं। आज माहौल ऐसा है कि जो लोग 15 साल से परिवार का नाम ले-लेकर, दुहाई दे-देकर, संबंध का तमाशा करते-करते सत्ता की गली में जाकर सिंहासन पर विराजमान रहे, वो लोग जिन्होंने 15 पंद्रह साल तक पीढ़ी दर पीढ़ी अमेठी के परिवारों को विकास से वंचित रखा। आज उन लोगों की समझ में आया है कि 6 मई को अमेठी का नागरिक पोलिंग बूथ पर जाएगा और कमल का बटन दबाएगा। न सिर्फ स्मृति ईरानी को बल्कि अमेठी में विकास को जिताएगा।

मुझपर कृपा करो, खाद की रैक उतारो

मुझपर कृपा करो, खाद की रैक उतारो

2014 का चुनाव हारने के बाद की बात का जिक्र करते हुए स्मृति ने कहा, ''जब मैंने अमेठी के किसानों की खाद की समस्या के लिए केंद्र के कृषि विभाग में कहा तो कृषि विभाग के अधिकारी ने मुझसे कहा के दीदी 55 साल अमेठी ने देखा है राज गांधी खानदान का, आज तक एक खाद की रैक नहीं उतार पाए। मैंने कहा भइया भले ही पूर्ण रूप से आशीर्वाद प्राप्त न हुआ हो 2014 के चुनाव में, लेकिन मैंने जुबान दी थी अमेठी के नागरिकों को की सुख-दुख में तुम्हारा साथ निभाऊंगी। मुझ पर कृपा करो और अमेठी के किसानों के लिए गौरीगंज के रेलवे स्टेशन पर खाद की रैक उतारो।

ये भी पढ़ें: अर्जुन की तरह घर-गृहस्थी को सफल करने के लिए मोदी जी ने लगाया पूरा जोर: मेनका गांधीये भी पढ़ें: अर्जुन की तरह घर-गृहस्थी को सफल करने के लिए मोदी जी ने लगाया पूरा जोर: मेनका गांधी

Comments
English summary
smriti irani attack on rahul gandhi in amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X