इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी वाले दिन हादसे में टूट गए दुल्हन के दोनों पैर, स्ट्रेचर पर लिए सात फेरे

Google Oneindia News

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी है। लोग दूल्हे के फैसले की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। दरअसल हुआ यूं कि शादी से चंद घटों पहले दुल्हन एक बच्ची को बचाने के चक्कर में छत से गिर गई, जिससे उसकी रीढ़ में चोट आने के साथ ही दोनों पैर टूट गए। आनन-फानन में वधू पक्ष ने दुल्हन की छोटी बहन से शादी कराने की बात कही, लेकिन दूल्हे ने साफ मना कर दिया। दूल्हे ने कहा कि वह उसी से शादी करेगा, जिससे रिश्ता तय हुआ है। इसके बाद डॉक्टरों की सहमति से स्ट्रेचर पर ही सात फेरे हुए और शादी की रस्में पूरी हुई। दूल्हे के इस फैसले की हर शख्स सराहना कर रहा है।

8 दिसंबर को तय थी शादी

8 दिसंबर को तय थी शादी

कुंडा में मुजहेडी गांव में रहने वाले दुखीराम मौर्या की बड़ी बेटी आरती की शादी 8 दिसंबर को श्रीपुर अरूहरिपुर गांव निवासी अवधेश मौर्य से तय थी। अवधेश नोएडा की एक कंपनी में काम करते हैं। शादी वाले दिन वधू पक्ष के घर पर काफी मेहमान आए थे। घर में खुशियां थीं और लोग शाम की बारात के लिए तैयारी कर रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब 12 आरती घर में एक बच्चे को बचाने के चक्कर में छत से नीचे गिर गई।

दोनों पैर में फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी में आई चोट

दोनों पैर में फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी में आई चोट

आरती के छत से गिरते ही चीख-पुकार मच गई। परिजन उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने आरती को प्रयागराज के अस्पताल रेफर कर दिया। एक्स-रे किया गया तो पता चला कि आरती के दोनों पैर में फ्रैक्चर और रीढ़ में चोट आई है। तुरंत आरती का इलाज शुरू किया गया। उधर, जैसे ही यह बात वर पक्ष को पता चली तो सब सन्न रह गए। अवधेश समेत कई परिजन आरती के घर पहुंचे।

स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े हुई सात फेरों की रस्म

स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े हुई सात फेरों की रस्म

आरती की हालत देखते हुए वधू पक्ष ने छोटी बहन से शादी का विकल्प दिया। लेकिन अवधेश ने आरती के साथ ही शादी करने की बात कही। इसके बाद डॉक्टरों को पूरी बात बताई गई। डॉक्टरों की परमिशन मिलने के बाद शाम करीब सात बजे आरती को एंबुलेंस से घर ले जाया गया। स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े आरती ने अवधेश संग सात फेरे लिए। आरती को इलाज चल रहा है। परिजनों ने कहा कि आरती के ठीक होने के बाद धूमधाम से विदाई की रस्म अदा की जाएगी।

PCS अधिकारी पर 3 साल तक युवती से रेप करने का आरोप, शादी के अगले दिन पुलिस ने ​किया गिरफ्तारPCS अधिकारी पर 3 साल तक युवती से रेप करने का आरोप, शादी के अगले दिन पुलिस ने ​किया गिरफ्तार

Comments
English summary
unique marriage after bride both leg fracture in pratapgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X