इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साक्षी-अजितेश मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, दोनों होंगे हाजिर

Google Oneindia News

प्रयागराज। बरेली के बहुचर्चित साक्षी व अजितेश मामले की सुनवाई आज (सोमवार) को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। दोनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस सुरक्षा के बीच हाजिर होंगे, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई होगी। गौरतलब है कि याचिका दाखिल करने के बाद दोनों हाईकोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था, जिसके कारण इनके प्रकरण पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं की थी और 15 जुलाई सुनवाई की डेट दी थी। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति डॉ. वाईके श्रीवास्तव करेंगे।

sakshi mishra ajitesh case hearing in allahabad high court

क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उन्होंने अजितेश नाम के युवक से शादी की है और अब उनके परिवार वाले इस शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं। वीडियो में साक्षी व अजितेश ने दावा किया कि उन दोनों की जान को खतरा है और किसी भी दिन उनकी हत्या की जा सकती है। इस मामले में साक्षी व अजितेश को पुलिस सुरक्षा मिल चुकी है और इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई है।

देशभर में सुर्खियों में है मुद्दा

गौरतलब है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर पूरे देश में एक नई मुहिम छेड़ दी है और टीवी डिबेट्स में यह मुद्दा सबसे हिट जा रहा है। एक ओर साक्षी जहां अपने पिता व परिजनों पर तमाम आरोप लगा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर उनके परिवार वाले अपने उत्पीड़न का ही दावा कर आत्महत्या तक की मंशा जाहिर कर चुके हैं। इसी मामले में अजितेश को लेकर कई खुलासे हुए हैं और उनके मंदिर में फर्जी विवाह करने से लेकर कई घटनाओं ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Comments
English summary
sakshi mishra ajitesh case hearing in allahabad high court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X