इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: 16 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करोड़ों की योजना का करेंगे लोकार्पण

Google Oneindia News

इलाहाबाद। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है और उनका मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की इस रैली में 4 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का दावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया है और कुंभ में जुटने वाली भीड़ को टारगेट करके ही यह रैली आयोजित की जा रही है। 3 घंटे से अधिक समय तक पीएम मोदी प्रयागराज में रहेंगे और रैली संबोधन के साथ कुंभ कार्यों का लोकार्पण व विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। संभावना है कि वह गंगा आरती में भी शामिल होकर मोदी लहर को धार्मिक भावनाओं के साथ फिर से उभारेंगे।

क्या होगा पीएम का रूट

क्या होगा पीएम का रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को दोपहर में एक बजे तीन हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचेंगे। तीनों हेलीकॉप्टर की लैंडिंग मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में होगी। यहां पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कयी मंत्री पीएम का स्वागत करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ेगा और काफिला कैंट इलाके से होता हुआ बैंक रोड, भरद्वाज मुनि आश्रम के सामने से संगम की ओर जाएगा। यानी ओल्ड कैंट से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने से बालसन चौराहा, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग चौराहा, परेड मैदान, किला मार्ग होते हुए संगम पहुंचेगा। यहां पर पीएम त्रिवेणी पूजन के साथ वह आरती भी करेंगे और संगम क्षेत्र में कुंभ के कार्यो के लोकार्पण करेंगे।

पीएम करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर समेत लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ से 5 हजार करोड़ रुपये के कुंभ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री संगम किला स्थित अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। यहां कार्यक्रम के बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से ही एमएनएनआईटी वापस लौट आएगा और फिर एमएनएनआइटी से पुनः हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री झूंसी के अंदावा स्थित सभास्थल पर 2.30 बजे जाएंगे। सभा में 3.45 बजे तक वह रुकेंगे फिर शाम 4 बजे वह हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी कमान

सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी कमान

प्रधानमंत्री के प्रयागराज में कार्यक्रम को लेकर बेहद ही कड़ी सुरक्षा होगी। विशिष्ट सुरक्षा इंतजाम के लिये 30 आइएएस-आइपीएस व 60 मजिस्ट्रेट व सीओ की तैनाती के साथ दो दिन पहले ही पीएमओ और एसपीजी की टीम यहां पहुंच जाएगी। सुरक्षा एजेंसियां विशेष तौर पर इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेंगी । जबकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही एसपीजी एमएनएनआइटी और संगम क्षेत्र को सील कर देगी और उनकी निगरानी में ही यहां की गतिविधियां संचालित होगी। सुरक्षा के लिये पुलिस-पीएसी और अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जा रही है। पीएम का काफिला जिस रास्ते से गुजरेगा उस रास्ते पर रूट डायवर्जन भी लागू होगा।

ये भी पढ़ें- Video: कॉलेज का गेट बंदकर छात्राओं ने मनचले की निकाल दी सारी हीरोगीरी, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Comments
English summary
prime minister narendra modi will visit prayagraj on 16 december
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X