इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ में इन फेमस बाबाओं की नो एंट्री, स्वामी नित्यानंद को बुलाने के संकेत

Google Oneindia News

प्रयागराज। सनातन संस्कृति का अद्भुत स्वरूप देखने के लिए 15 जनवरी से पूरी दुनिया से लोग कुंभ नगरी यानी प्रयागराज पहुंचेंगे। बाहें फैलाए संगम की रेती पर्यटक व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। लेकिन, त्रिवेणी के इस पवित्र स्थल पर कई फेमस बाबाओं के आगमन पर अड़चन आ गई है। दर्जनों ड़े नाम वाले बाबाओं की इंट्री कुंभ में बैन कर दी गई है। इनमें अधिकांश वह बाबा शामिल है जिन्हें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबा घोषित कर दिया है। कुंभ मेले के दौरान ऐसे बाबाओं को ना सरकारी सुविधाएं मिलेंगी और ना ही अखाड़े इन्हें कुंभ में कल्पवास करने की अनुमति देंगे । आइए जानते हैं कि इस बार किन बाबाओ को कुंभ में आने से रोका गया है।

इन पर है बैन

इन पर है बैन

इनमें पहला नाम चक्रपाणि महाराज का है और दूसरा नाम प्रमोद कृष्णन का है। यह दोनों बाबा देश में चर्चित संतों में गिने जाते रहे हैं अब इन्हें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी करार दे दिया है । जिसके कारण कुंभ में यह बैन हैं। इसके अलावा क्रिया योग आश्रम एवं अनुसंधान केंद्र के निदेशक योगी सत्यम उर्फ सत्यनारायण बाबा को भी ढोंगी बाबा घोषित कर दिया गया है। जिसके कारण इनकी भी इंट्री कुंभ में बैन रहेगी। इसके अलावा दिल्ली के वीरेन्द्र देव दीक्षित कालनेमी, बस्ती के सचिदानंद सरस्वती और इलाहाबाद की साध्वी त्रिकाल भवंता भी फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल होने के कारण कुंभ में किसी भी तरह सरकारी सुविधा नहीं हासिल कर सकेंगे।

कई सुविधाओं से किए गए वंचित

कई सुविधाओं से किए गए वंचित

अन्य बैन किये गये संतो में आशाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, खुशी मुनि, बृहस्पति गिरि और मलकान गिरि शामिल हैं। ये सभी फर्जी बाबा घोषित होने के कारण कुंभ में बैन किये गये हैं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि जिन बाबाओ को कुंभ में बैन किया गया है वह अगर चाहे तो एक सामान्य श्रद्धालु की तरह संगम में स्नान के लिए आ सकते हैं। हालांकि अखाड़ों में शामिल होने वाले संतों की तरह यह लोग अखाडे में प्रवेश, शाही स्नान, पेशवाई, शोभा यात्रा, शिविर व सरकारी सुविधा के पात्र नहीं होंगे। ऐसी तमाम व्यवस्था इनके लिये प्रतिबंधित हो गया है।

इन पर है कृपा

इन पर है कृपा

सेक्स स्कैंडल में फंसे संत व महामंडलेश्वर स्वामी नित्यानंद को कुंभ मेला प्रशासन ने ब्लैक लिस्ट करते हुए उन्हें ज़मीन व दूसरी सरकारी सुविधा देने से साफ इनकार कर दिया है। लेकिन उनके अखाड़े यानी महानिर्वाणी व अखाड़ा परिषद ने इन पर कृपा बरसाते हुये कुंभ में बुलाने के संकेत दे दिये हैं। हालांकि फर्जी बाबाओं की लिस्ट में नित्यानंद का नाम नहीं है। जबकि फर्जी बाबाओं की सूची में शामिल होने के बावजूद राधे मां व पायलट बाबा पर भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की कृपा हो गई है और जूना अखाड़े में इनकी वापसी, महामंडलेश्वर की पदवी के प्रयागराज के कुंभ मेले में आगमन होगा।

ये भी पढ़ें-चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड का एक आरोपी सिपाही संदीप जमानत पर रिहा

Comments
English summary
No entry in Kumbh Mela for these Famous Baba
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X