इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के एक साल बाद खोला गया उनका कमरा, मिला 3 करोड़ कैश, 50 KG सोना!

Google Oneindia News

प्रयागराज, 16 सितंबर: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि का वो कमरा खोला गया, जहां पिछले साल 20 सितंबर को उनका शव पड़ा मिला था। महंत नरेंद्र गिरि के कमरे को खोलने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ ही सीबीआई की टीम भी मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची। कमरे का ताला खोलने से लेकर अंदर जाने और वहां मिले सामान की फोटो और वीडियोग्राफी भी करवाई गई। बताया जा रहा है कि महंत के कमरे से 3 करोड़ रुपए कैश, 50 किलो सोना, 13 कारतूस और 9 क्विंटल देसी घी सहित मठ बाघम्बरी गद्दी से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज और कीमती सामान भी मिले हैं। हालांकि, महंत बलवी गिरि ने इससे इनकार किया है। कमरे में मिलने वाले सामानों की एक लिस्ट भी तैयार की गई।

Recommended Video

Mahant Narendra Giri का बंद कमरा खुला तो मिले 3 करोड़, जेवरात और कागजात| वनइंडिया हिंदी | *News
3 crore cash 50 kg gold found from mahant narendra giri room in prayagraj

20 सितंबर 2021 को मठ के कमरे में पड़ा मिला था नरेंद्र गिरि का शव

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि का शव पिछले साल 20 सितंबर को मठ स्थित कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था। महंत की मौत की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सीबीआई ने महंत के शिष्य रहे आनंद गिरि और मंदिर के पुजारी आधा प्रसाद तिवारी और उसके बेटे को सुसाइड का जिम्मेदार बताया। महंत की मौत के बाद सुसाइड वाले कमरे के साथ साथ मठ के अंदर पहली मंजिल पर बना हुआ वो कमरा भी सील किया था, जिसमें महंत रहते थे।

नरेंद्र गिरी केस में शिष्य आनंद गिरी को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकारनरेंद्र गिरी केस में शिष्य आनंद गिरी को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

बलवीर गिरि ने कोर्ट में दी थी अर्जी, खोला गया एक साल से बंद कमरा

मठ के उसी कमरे को खुलवाने को लेकर मौजूदा महंत बलवीर गिरि ने अफसरों से गुहार लगाने के साथ ही कोर्ट में अर्जी भी दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ ही सीबीआई की मौजूदगी में कमरे का ताला खोला गया। साल भर महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद सील किए गए कमरे का ताला खोला गया। कमरे से 3 करोड़ रुपए कैश, 50 किलो सोना मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि, महंत बलवीर गिरि ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा कि बड़े महाराज के कक्ष में तीन करोड़ रुपए मिलने की बात सही नहीं है। इतना पैसा मिलता तो वह भंडारा कराते। उन्होंने बताया कि कमरे में मिले जमीनों की रजिस्ट्री के कागज, वाहनों के कागजों के अलावा हिसाब की डायरी सीबीआई ने मुझे सुपुर्द किया है। अब वह इसमें से अपने मतलब की चीजों का मिलान करेंगे।

Comments
English summary
3 crore cash 50 kg gold found from mahant narendra giri room in prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X