अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तेजस एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री, स्टेशन पर होस्टेस गर्ल्स की ही भीड़ नजर आई, रेलवे ने रद्द किए कई फेरे

Google Oneindia News

अहमदाबाद। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच इंडियन रेलवे ने दिवाली जैसे बड़े त्यौहार को देखते हुए काफी ट्रेनें चला दीं। कई एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल रेल बनाकर शुरू किया गया। वहीं, महंगी लग्जरी सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें भी दौड़ा दी गईं। मगर, इन खास ट्रेनों के लिए यात्रियों का टोटा पड़ गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा चला गई ट्रेन सं-82901/80902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ऐसी ही एक ट्रेन है, जिसको यात्री नहीं मिल पा रहे। जब यह ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी तो यात्रियों के मुकाबले इस ट्रेन की होस्टेस गर्ल्स की ही भीड़ नजर आई। वे एक कतार में ड्रेन पहनकर स्वागत करने के लिए तैयार थीं। मगर अफसोस की बात यह है कि यात्रियों का टोटा देखते हुए रेलवे ने इस विशेष ट्रेन के कई फेरे रद्द कर दिए।

Indian railways cancels Tuesday trip of mumbai ahmedabad tejas express Due to lack of passengers

पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन दिवसों की समीक्षा की गई। जिसके मद्देनजर इस ट्रेन के कई फेरे रद्द कर दिए गए हैं। समीक्षा से यह सामने आया कि हर मंगलवार को इस ट्रेन में कम यात्री सफर करते थे। इसके चलते अब मंगलवार को मार्च तक यह ट्रेन नहीं दौड़ेगी। इसकी पुष्टि पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि, ट्रेन सं. 82901/80902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस चुनिंदा मंगलवारों को रद्द रहेगी।

गुजरात में आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दौड़ने लगीं, जानिए कहां-कहां तक कराएंगी सफरगुजरात में आज से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दौड़ने लगीं, जानिए कहां-कहां तक कराएंगी सफर

अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन अब 24 नवम्बर, 1, 8 एवं 15 दिसम्बर, 19 एवं 26 जनवरी, 2, 9, 16 और 23 फरवरी तथा 2, 9, 16, 23 एवं 30 मार्च को रद्द रहेगी। बताया जा रहा है कि, तेजस ट्रेन पचास फीसदी यात्रियों के साथ दौड़ाई जा रही है। इसके बावजूद इसे यात्री नहीं मिल पा रहे। ऐसे में रेलवे की ओर से चुनिंदा मंगलवार को यह ट्रेन रद्द की गई।

Indian railways cancels Tuesday trip of mumbai ahmedabad tejas express Due to lack of passengers

NEET परीक्षार्थियों के लिए गुजरात में दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, सोमनाथ-अहमदाबाद और अन्य शहरों तक यह रहेगी टाइमिंगNEET परीक्षार्थियों के लिए गुजरात में दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, सोमनाथ-अहमदाबाद और अन्य शहरों तक यह रहेगी टाइमिंग

कोरोना लॉकडाउन में बंद किए जाने के कई महीनों बाद अनलॉक के बीच यह ट्रेन शुरू की गई थी, जिसमें सिर्फ 50 फीसदी ही यात्रियों के सफर की अनुमति थी। इस में सफर करने के लिए यात्रियों को सेनेटाइर, मास्क, फेस मास्क और दस्ताने नि:शुल्क दिए जाते हैं।

English summary
Indian railways cancels Tuesday trip of mumbai ahmedabad tejas express Due to lack of passengers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X