अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिन्दू सेना की धमकी, आईएसआई के संदिग्धों की पैरवी करने वाले वकील को जान से मार देंगे

प्रतीक भट्ट ने कहा कि इम्तियाज को कोई नुकसान हुआ तो वो इसका खुद जिम्मेदार होगा क्योंकि हिन्दू सेना लगातार कई बार उसे समझा चुकी है कि वो आईएसआईएस के संदिग्धों का केस ना लड़े।

By Rizwan
Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात के हिन्दू संगठन 'हिन्दू सेना' ने आंतकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के संदेह में गिरफ्तार दो लोगों की पैरवी करने वाले वकील को जान से मारने और घर जलाने की धमकी दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया केमुताबिक, राजकोट के जामनगर में मंगलवार को हिन्दू सेना के गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक भट्ट ने खुले तौर पर ये धमकी दी।

'आईएसआई के संदिग्धो की पैरवी करने वाले वकील की जान ले लेंगे'

हाल ही में राजकोट के जामनगर में दो लोगों को आईएसआईएस से जुड़ा होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। सभी वकीलों ने इन दो लोगों का केस लड़ने से हाथ खड़े कर दिए हैं लेकिन जामनगर के इम्तियाज कोरेजा ने इन दोनों का केस लड़ने की बात कही है। इसके बाद हिन्दू सेना के लोग खुले तौर पर इम्तियाज और इनके परिवार को मार डालने की धमकी दे रहे हैं। प्रतीक भट्ट ने कहा कि इम्तियाज को कोई नुकसान हुआ तो वो इसका खुद जिम्मेदार होगा क्योंकि हिन्दू सेना लगातार कई बार उसे समझा चुकी है कि वो आईएसआईएस के संदिग्धों का केस ना लड़े।

राजकोट बार एसोसिएशन का भी केस लड़ने से इंकार
इससे पहले सोमवार को रोजकोट बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पास कर आईएसआईएस के संदिग्धों वसीम रमोदिया और उसके भाई नईम का केस ना लड़ने का फैसला किया। वहीं इम्तियाज ने इस केस को लड़ने का फैसला किया है। वहीं मंगलवार को हिन्दू सेना से प्रतीक भट्ट ने प्रेस नोट जारी करते हुए इम्तियाज के घर में आग लगाने की बात कही है। जामनगर पुलिस ने प्रतीक भट्ट की धमकी पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और कुछ देर थाने में बैठाकर छोड़ दिया। प्रतीक भट्ट खुद एक वकील है और विश्व हिन्दू परिषद से भी उसकी नजदीकी है। इम्तियाज से इस मामले को लेकर कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

<strong>केरल से ISIS में शामिल हुए शख्स की ड्रोन हमले में मौत, दोस्त ने भेजा ये संदेश</strong>केरल से ISIS में शामिल हुए शख्स की ड्रोन हमले में मौत, दोस्त ने भेजा ये संदेश

Comments
English summary
Hindu outfit says we Will kill lawyers who defend IS suspects
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X