अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वारंट जारी होते ही अंडरग्राउंड हुए हार्दिक पटेल, किंजल बोली- सरकार खुद को तीस मार खां न समझे..

Google Oneindia News

अहमदाबाद. अदालत से गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल बचते फिर रहे हैं। सिटी पुलिस कई दिनों से उनकी तलाश में जुटी है। हार्दिक कहां भूमिगत हुए, यह पता करने में पुलिस नाकाम रही है। वहीं, उनकी पत्नी किंजल पटेल सोशल मीडिया पर दुहाई दे रही हैं। किंजल ने सोमवार को अहमदाबाद में आयोजित हार्दिक के समर्थकों के चिंतन शिविर को संबोधित किया। जिसमें किंजल ने गुजरात सरकार एवं पुलिस पर बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

'सरकार खुद तीस मार खान ना समझे, वक्त हर किसी का आता है'

'सरकार खुद तीस मार खान ना समझे, वक्त हर किसी का आता है'

किंजल ने कहा, ''हार्दिक पटेल को परेशान कर सरकार अपने आपको तीस मार खान ना समझे, वक्त हर किसी का आता है। हार्दिक की लड़ाई जनता के लिए है, हार्दिक सफल भी हुआ है। मेरा वादा है यह लड़ाई जारी रहेगी।'' इससे पहले हार्दिक ने भी अपने ट्विटर पर शनिवार को ट्वीट किया था। हार्दिक ने लिखा था, ''झुक ना पाऊँगा, भले मिट जाऊँगा। जब तक मेरी रग में लहू की धार है, तब तक तेरा बेअसर हथियार है।''

'पुलिस ने हार्दिक पर अनगिनत मुक़दमे लगाए हैं'

'पुलिस ने हार्दिक पर अनगिनत मुक़दमे लगाए हैं'

इससे पहले किंजल ने कहा था, ''प्रदेश की 6 करोड़ जनता ने गांधी और सरदार के गुजरात को मज़बूत बनाने का काम किया। इसी गुजरात की अस्मिता और जनता के अस्तित्व को बचाने के लिए हार्दिक पटेल लड़ाई लड़ रहे हैं। यह गुजरात जनता का है, भाजपा के बाप की जागीर नहीं है। पिछले चार साल में भाजपा के कहने पर गुजरात पुलिस ने हार्दिक पर अनगिनत मुक़दमे लगाए हैं। भाजपा का इरादा हार्दिक को सक्रिय राजनीति से दूर रखना और न्यायपालिका की प्रकिया से परेशान करना है।

'मरे बिना स्वर्ग आज तक किसी को प्राप्त न हुआ'

'मरे बिना स्वर्ग आज तक किसी को प्राप्त न हुआ'

बकौल किंजल, ''हार्दिक की उम्र सिर्फ़ 26 साल है। क्या शोषितों के लिए लड़ना हार्दिक का गुनाह है..? हार्दिक देश के डरे-सहमे लोगों से अपील करते हैं कि डर के साए से बाहर आकर साहस के सूरज को सलाम करो, क्योंकि अगर तुम नहीं बदलोगे तो तुम्हारा वक्त कैसे बदलेगा? और कौन बदलेगा? क्योंकि अपने मरे बिना स्वर्ग न आज तक किसी को प्राप्त हुआ है और न ही होगा।''

हार्दिक पटेल को जमानत, पत्नी किंजल बोली- किसी को इतना भी न डराओ कि डर ही ख़त्म हो जाएहार्दिक पटेल को जमानत, पत्नी किंजल बोली- किसी को इतना भी न डराओ कि डर ही ख़त्म हो जाए

Comments
English summary
Gujarat police search Hardik patel, Wife kinjal patel targets to the BJP Govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X