आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का 80 साल की वृद्धा के साथ शानदार कैटवाक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Google Oneindia News

देश के मंत्रियों को अक्सर आपने उनके भाषण या बयानबाज़ी के लिए वायरल होते देख होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के आगरा में केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का एक वीडियो उनके अनोखे अंदाज़ में की गई कैटवाक की वजह से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल एक 80 साल की वृद्धा के साथ रैंप पर कैटवॉक करते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी का वृद्धा के साथ रैंप पर कैटवॉक का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो यह वीडियो तेजी से ट्रेंड भी करने लगा।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे

उत्तर प्रदेश के आगरा में वृद्धा के साथ मंत्री जी का रैंप पर कैटवॉक का यह वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र की एक होटल का बताया जा रहा है। रविवार रात सदर क्षेत्र स्थित इस होटल में डेस्टिनेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक 2022 के सीजन टू का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में जब नातिन और परनानी सुभद्रा ने रैंप पर कैटवॉक किया तो तालियों की आवाज की गूंज से कार्यक्रम स्थल गूंजने लगा। बच्ची और वृद्धा प्रतिभागी वंशिका फौजदार के साथ आई थी।

बुजुर्ग सुभद्रा के साथ कैटवॉक किया

बुजुर्ग सुभद्रा के साथ कैटवॉक किया

जानकारी के मुताबिक प्रतिभागी वंशिका की बेटी पिहू और 80 साल की सुभद्रा ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से रैंप पर कैटवॉक की इच्छा जाहिर की। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बुजुर्ग सुभद्रा सिंह और उनकी नातिन पीहू को खुश करने के लिए बुजुर्ग सुभद्रा के साथ कैटवॉक किया। केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ कैटवाक करने वाली सुभद्रा के चेहरे पर अलग ही खुशी थी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बुजुर्ग सुभद्रा के साथ कैटवॉक का वीडियाे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो खूब ट्रेंड कर रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री का कहना है कि, बच्ची और बुजुर्ग सुभद्रा की गुजारिश पर उनके चेहरे पर खुशी के भाव लाने के लिए रैंप पर कैटवॉक किया। मुझे भी इससे बहुत खुशी मिली।

अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़े

अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़े

आगरा से बीजेपी सांसद और मोदी सरकार में राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ब्रज क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग से आते हैं। सत्यपाल सिंह बघेल यानि प्रो. एसपी सिंह बघेल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के भटपुरा के मूल निवासी हैं, लेकिन इटावा में रहे हैं। बघेल अपनी कर्मभूमि बदलते रहे हैं और उनकी जाति को लेकर भी काफी विवाद हैं। ऐसे में फिरोजबाद के जलेसर सीट से वे पहली बार विधायक बने।
फिरोजबाद से सांसद रहने के बाद उन्होंने आगरा को अपनी कर्मभूमि बना लिया और मैनपुरी की करहल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़े। एसपी बघेल ने अपना सियासी सफर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर शुरू किया था और बसपा से होते हुए बीजेपी में आए हैं। मुलायम सिंह यादव से लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे और सूबे की तीनों ही पार्टियों से सांसद रह चुके हैं।

बीजेपी और बघेल का सफर

बीजेपी और बघेल का सफर

बीजेपी ने एसपी बघेल को 2014 में फिरोजाबाद संसदीय सीट से सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के खिलाफ उतारा था, हालांकि चुनाव वे हार गए थे। इसके बाद 2017 का चुनाव टूंडला से जीता और विधायक रहे, फिर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। इसके बाद मंत्री रहते हुए बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आगरा सीट से उतारा और वो सांसद चुने गए। पिछले दिनों मोदी कैबिनेट के विस्तार में उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है।

CM Bhupesh Baghel का होगा प्रमोशन, राजनीतिक उतार चढ़ाव के बीच निभाई परिवार की जिम्मेदारीCM Bhupesh Baghel का होगा प्रमोशन, राजनीतिक उतार चढ़ाव के बीच निभाई परिवार की जिम्मेदारी

English summary
Pro SP Singh Baghel catwalk with 80 year old woman in agra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X