आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ढाई साल के मयंक को Agra पुलिस ने सकुशल किया बरामद, छानी थीं 200 CCTV फुटेजे

Google Oneindia News

पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी कार्यप्रणाली से लेकर टेक्नोलॉजी में खासा बदलाव किया है, जिसका नतीजा है कि यूपी में अपराध और अपराधी दोनों अब कानून के आगे मजबूर नजर आते है। ऐसा नहीं है कि अपराधियों ने अपराध करना ही छोड़ दिया है। अभी भी बहुत से भेड़िये समाज में खुले घूम रहे हैं और कई घटनाओं को अंजाम देने की फ़िराक में रहते हैं। मगर यूपी पुलिस के बदले तेवर ने बदमाशों को अब सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे ही एक ताजे मामले में आगरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही ढाई साल के मासूम को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सकुशल बरामद कर, अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Agra police recovered two and a half year old child safely in 24 hours the kidnapper was about to sell Mayank

24 घंटो में ढाई साल का मयंक सकुशल बरामद
दरअसल, आगरा के शाहगंज दौरेठा गली नंबर दो निवासी व्यापारी जयप्रकाश का ढाई साल का बेटा मयंक मंगलवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था। अचानक बालक खेलते-खेलते लापता हो गया। सभी घरवाले मयंक की तलाश में जुट गए लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। परिजनों ने बिना देरी किए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तब पता चला कि पाड़ा बस्ती के रास्ते से एक संदिग्ध युवक मयंक को गोद में लेकर जा रहा है।
इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कुछ ही देर में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह नशे की हालत में था। जब पुलिस ने उससे बच्चे के बारे में पूछताछ की तो कुछ जानकारी नहीं दे सका। जांच में पता चला कि वह बच्चों को नहीं ले गया, जो युवक से सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है वो कोई दूसरा है। इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किये 8 टीमें गठित कर अपनी छानबीन को और तेज़ कर दिया। पुलिस के तत्काल लिए गए एक्शन की वजह से मात्र 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे बच्चे को बरामद कर लिया है।

Agra police recovered two and a half year old child safely in 24 hours the kidnapper was about to sell Mayank

काशीराम आवास योजना के तहत बने माकन में रखा
पुलिस के आईजी रेंज नचिकेता झा ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि आगरा से ढाई साल के मयंक को किडनैप कर बेचने की तैयारी थी। असल में बदमाशों का अभी तक कोई पिछले क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। आरोपी का नाम मौसम उस्मानी है और मथुरा का रहने वाला है। उनपर काफी कर्जा होने की बात भी सामने आई है। इन हालातो और घटनाक्रम को देखकर यह प्रतीत होता है कि यह स्थाई अपराधी नहीं है और किसी गिरोह से जुड़े होने के सूत्र भी नहीं मिले है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस वारदात को बच्चे को बेचने की मंशा से अंजाम दिया गया था। अपहरण के बाद बच्चे को मथुरा में काशीराम आवास योजना के तहत बने माकन में रखा गया था।

California Kidnapping: मृतक के भाई बोले- पुलिस कर रही जांच, कुछ दिनों में देंगे अपडेटCalifornia Kidnapping: मृतक के भाई बोले- पुलिस कर रही जांच, कुछ दिनों में देंगे अपडेट

Comments
English summary
Agra police recovered two and a half year old child safely in 24 hours the kidnapper was about to sell Mayank
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X