क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समर्थन मोदी के नाम पर नहीं एजेंडा आधारित होगा: नायडू

Google Oneindia News

कोलकाता। भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा है कि सहयोगी दलों का समर्थन व्‍यक्ति आधारित न होकर एजेंडा आधारित होगा। उन्‍होने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्‍या राजग 2014 में दलों का समर्थन प्राप्‍त करने में कामयाब रहेगा। गौरतलब है कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन बनाये जाने पर राजग के पुराने सहयोगी जदयू ने गठबंधन से किनारा कर लिया था। वहीं कुछ अन्‍य दल भी मोदी के पीएम पद की उम्‍मीदवारी के कारण उनसे किनारा करने का संकेत दे रहे हैं।

वेंकैया ने इस बात से भी इनकार किया है कि मोदी और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी के बीच कोई मतभेद हैं। यह ध्‍यान देने योग्‍य है कि स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण को खुली चुनौती दी थी, जिसके बाद से इस स्‍वाधीनता पर्व के राजनीतिक इस्‍तेमाल की निंदा की जा रही थी, वहीं आडवाणी ने भी मोदी के इस दिन पीएम पर सवाल उठाने पर आपत्ति दर्ज की थी। जिस पर वेंकैया ने कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं, वह असफल रहे हैं, ऐसे में हर किसी को उनसे सवाल करने का हक है। उनकी आलोचना की जा सकती है और वह देश के प्रति जवाबदेह हैं।

Venkaiah Naidu

जदयू के राजग से अलग होने पर वेंकैया ने कहा कि वह कई दलों जैसे मुस्लिम लीग, मजलिस पार्टी से दोस्‍ती की कोशिश कर रहा है, मैं उसे शुभकामनायें देता हूं। वहीं उन्‍होने गोरखालैंड मुद्दे पर संतोषजनक समाधान निकाले जाने की बात भी की है। वेंकैया के अनुसार जदयू द्वारा भाजपा पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं।

Comments
English summary
M Venkaiah Naidu said there is no differences between Narendra Modi and Lal Krishan Advani and we hope that NDA will get support from other parties on the besis of agenda.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X