क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निंदा होने के बाद धमाकों के ट्विट पर शकील अहमद की सफाई

Google Oneindia News

Shakeel Ahmad
नई दिल्ली। कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि कोई भी आंतकवादी घटना चिंता की बात है और इसे किसी तरह के राजनीतिक हित की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।

द्विवेदी के बयान से ठीक पहले हालांकि उन्हीं के साथी कांग्रेस नेता शकील अहमद ने यह कहकर बवाल खड़ा कर दिया कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दफ्तर के पास हुए बम विस्फोट से अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मदद मिलेगी।

द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा, "आतंकवाद की कोई भी घटना चिंता की बात है..यह एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की समस्या है..देश के समक्ष यह एक चुनौती के समान है..इसे किसी तरह के राजनीतिक फायदे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।"

इससे पहले अहमद ने अपने ट्विटर खाते पर कहा था, "यदि बेंगलुरू में भाजपा के दफ्तर के करीब हुआ विस्फोट कोई आतंकवादी हमला है, तो यह बेशक चुनाव के ऐन पहले भाजपा के लिए राजनीतिक रूप से मददगार साबित होगा।"

कांग्रेस ने हालांकि अहमद के ट्वीट से खुद को अलग बताया और कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।

भाजपा ने अहमद की टिप्पणी को अनुचित बताते हुए उनकी कड़ी निंदा की है।

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, "ऐसी टिप्पणी अनुचित है। एक वरिष्ठ नेता की तरफ से ऐसी टिप्पणी नहीं आनी चाहिए। कांग्रेस ने कर्नाटक में पहले ही अपनी हार मान ली है।"

ज्ञात हो कि उत्तरी बेंगलुरू के भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके मालेश्वरम में हुए विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक है। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद से निपटने में वह राजनीति नहीं करती है। पार्टी ने सभी राजनीतिक दलों से बेंगलुरू में भाजपा के दफ्तर के समीप हुए विस्फोट को लेकर राजनीति न करने की अपील की। विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए हैं।

ज्ञात हो कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 5 मई को मतदान होने हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आर.पी.एन. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस का रुख स्पष्ट है। आतंकवाद से निपटने में इसने कभी कोई राजनीति नहीं की है। मैं सभी पार्टियों से राजनीति से ऊपर उठने की अपील करता हूं।"

बेंगलुरू में भाजपा कार्यालय के समीप हुए विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक है।

सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दल पहले से बेंगलुरू में मौजूद है और कर्नाटक पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "हम पूर्ण रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जब तक पूरा ब्योरा नहीं मिल जाता, तब तक हम कुछ भी नहीं कह सकते।"

उन्होंने कहा, "आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और सभी देशों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए। हमें सतर्क रहने की जरूरत है और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Shakeel Ahmad clarifies his tweet was misunderstood, says BJP will get sympathy votes due to blast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X