क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जलियावाला बाग कांड के लिए माफी मांगें ब्रिटिश पीएम

Google Oneindia News

अमृतसर। तीन दिवसीय भारत दौरे पर आये ब्रि‍टिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन कल अमृतसर आयेंगे। वह यहां पहले श्री दरबार साहिब जायेंगे और यहां जलियावाला बाग जायेंगे। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा यह मांग उठायी जा रही है कि वह जलियावाला बाग कांड के लिए माफी मांगे। इससे शहीदों की आत्‍माओं को शांति मिलेगी और उनके परिजनों को राहत। इसके पहले जब 1997 में महारानी एलिजाबेथ अमृतसर आयी थी तो उन्‍होने भी शहीदों की इस पावन भूमि पर आकर उनको प्रणाम किया था। अत: डेविड कैमरन भी यही करें।

समिति के प्रधान भूषण बहल का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम उनका विरोध करेंग। ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री शहीदों के परिजनों से मिल भी सकते हैं क्‍योंकि ब्रिटिश दूतावास में शहीदों के परिजनों की लिस्‍ट भी मंगवाई गई थी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। जिसके लिए अमृतसर, तरनतारन और मजीठा के पुलिस अधिकारियों की सोमवार देर रात बैठक चली। जिसके बाद एडीसीपी, एसीपी, डीसीपी और सभी थाना प्रभारियों को सड़कों पर राउंड लगाते रहने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।

अपनी भारत यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री कैमरन ने ताज होटल में इंडिया इंक को संबोधित किया और छात्रों तथा निवेशकों के लिए एक ही दिन में वीजा जारी करने की घोषणा की। साथ ही यह भी कहा कि अब छात्रों की संख्‍या की कोई सीमा नहीं रखी जायेगी, जितने छात्र चाहेंगे वह ब्रिटेन जाकर पढ़ सकेंगे जबकि अभी तक ब्रिटेन सिर्फ 2.5 लाख छात्र वीजा जारी करता था।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल उनके साथ रहेंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री से ब्रिटेन में शादी कर रह रहे एनआरआई के खिलाफ कार्यवाही में सहयोग की मांग भी करेंगे।

English summary
Prime Minister of UK David Cameron will visit to Pujab and will meet Jallianwala Bagh's martyrs family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X