उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: लखनऊ में हिंसा, एक की मौत, 10 जख्‍मी

Google Oneindia News

1 killed in Communal violence in Lucknow
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई दिनों से माहौल बिगाड़ने की नापाक कोशिश में लगे अराजकतत्‍व बुधवार की देर रात अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो गये। पुराने लखनऊ में सांप्रदायिक हिंसा में एक लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग जख्‍मी हो गये। इस पूरे मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार लखनऊ के वजीरगंज में मजलिस के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में मारपीट, पथराव तथा फायरिंग हुई जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी तथा दर्जन भर लोग घायल हो गये।

घायलों को ट्रामा सेंटर व बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रामा सेंटर में भर्ती एक व्यक्ति की हालत चिन्ताजनक बतायी जा रही है। एडीजी कानून व्यवस्था अरूण कुमार के मुताबिक इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थानान्तर्गत बुलंदबाग मोहल्ले स्थित डिप्टी साहब के इमामबाड़ा में देर शाम कुवैत से आये मौलाना आबिद बिलग्रामी मजलिस पढ़ रहे थे। मजलिस के दौरान कुछ लोगों ने वाहिद अली बिल्डिंग से नारेबाजी की।

मालूम हो कि पुराने लखनऊ में दो समुदायों के बीच दंगे की खबर अकसर आती रहती है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया है और पूरी रात गश्‍त कर रही है। खबर यह भी कि किसी भी अराजकतत्‍व को देखते ही हिरासत में ले लेने के भी आदेश दिये गये हैं। डीआईजी लखनऊ नवनीत शीकेरा ने बताया कि माहौल अभी शांत है और स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है।

Comments
English summary
1 killed in Communal violence in Lucknow, capital of Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X