क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2008 में ही जानी दुश्‍मन बन गये थे पौंटी व मौंटी चड्ढा

Google Oneindia News

Reason behind Ponty Chadha murder
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के सबसे बड़े शराब कारोबारी पौंटी चड्ढा व उसके भाई हरदीप चड्ढा के बीच विवाद की मुख्य वजह ओसवाल चीनी मिल व उसके मजदूर ही थे। हरदीप मजदूरों के हितों की बात करता था, जबकि शराब माफिया के खिताब से नवाजे जा चुके पौंटी को मजदूरों के हितों की बात बुरी लगती थी।

दोनों भाईयों में विवाद 2008 में शुरू हुआ था। जब पौंटी ने ओसवाल चीनी मिल को खरीदने के बाद विरोध कर रहे मजदूरों पर गोली चलवाई तथा उनके सिर मुंडवा दिए थे। हरदीप को यह बात अच्छी नहीं लगी जिसके बाद दोनों में मनमुटाव हो गया था। सूत्र बताते हैं कि अमरोहा के ओसवाल चीनी मिल के मजदूरों पर गोली चलाने तथा उनके सिर के बाल मुंडाने की घटना को लेकर ही दोनों में दुश्मनी बढ़ी थी।

दोनों भाइयों में जो दूरियां हुईं थीं वह समय के साथ बढ़ती ही चली गयीं और नौबत दुश्मनी तक आ गयी थी। ज्ञात हो कि अमरोहा की ओसवाल चीनी मिल को खरीदने को लेकर 2008-09 में पौंटी ने मिल मजदूरों पर गोली चलवा दी थी। मजदूर मिल बेचे जाने का विरोध कर रहे थे। मजदूरों का कहना था कि मिल मुनाफे में चल रही है लेकिन सरकार इसे बेचना चाहती है।

मजदूरों की आवाज को नजर अंदाज करते हुए सरकार ने औने-पौने दाम मिल को बेच दिया। मजदूरों के विरोध पर पौंटी ने मजदूरों पर गोली चलायी और उनके सिर के बाल मुंडवा दिये जबकि उसके भाई हरदीप ने इसका पुरजोर विरोध किया। इसी घटना ने दोनो भाईयों में विवाद को जन्म दे दिया। मालूम हो कि मजदूरों पर गोली चलाने को लेकर बछरायूं थाने में पौंटी के बेटे और एक अन्य व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस ने जांच तो शुरू की थी लेकिन पौंटी की पहुंच के आगे जांच आगे नहीं बढ़ सकी। जांच अभी चल ही रही थी कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजा वत्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। अमरोहा के पूर्व सांसद हरीश नागपाल पर हुये जानलेवा हमले में भी पौंटी का नाम आया था। दोनों भाईयों के बीच मतभेद ने धीरे धीरे संपत्ति विवाद का रूप ले लिया जिसकी परिणति आज एक दूसरे पर गोली चलाने से उनकी हुई मौत से हुई।

English summary
Liquor baron Ponty Chadha and his brother made rivals of each other in year 2008 when the row erupted over sugar mill. Saturday the row got its extreme point and both shot each other.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X