क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजकीय सम्‍मान के साथ निकली बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा

Google Oneindia News

मुंबई। शिवसेना चीफ बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा मातोश्री से निकल चुकी है। उनके पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्‍मान उन्‍हें विदाई दी जा रही है। महाराष्‍ट्र में आज तक किसी भी ऐसे व्‍यक्ति को राजकीय सम्‍मान नहीं दिया गया, जो कभी नेता नहीं बना हो। लेकिन सरकार उन्‍हें पूरे सम्‍मान के साथ तिरंगे में लपेट कर ले जाया जा रहा है। अंतिम संस्‍कार से पहले महाराष्‍ट्र पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर देगी।

- अंतिम यात्रा की तस्‍वीरें

- बाला साहब का जीवन सफर

6:00 बजे। उद्धव ठाकरे ने बालासाहब को मुखाग्नि दी। पंचतत्व में विलीन हुआ मुंबई का शेर बाल ठाकरे।

6:00 बजे। लाल कपड़े से उनके पार्थिव शरीर को ढंका गया।

5:55 बजे। अमर रहें के नारे के साथ मुंबई पुलिस ने बालासाहब को सलामी दी।

5:48 बजे। बाल ठाकरे के पार्थिव शरीर का शुद्धिकरण शुरु। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों ने ये विधियां की।

5:45 बजे। अंतिम संस्कार से पहले की धार्मिक क्रिया शुरु की गयी।

5:30 बजे। बाल ठाकरे के पार्थिव शरीर को चिता पर रखा गया। जल्द ही अंतिम संस्कार की विधियां शुरु की जाएंगी।

5:10 बजे। सभी नेताओं ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। किसी ने उनके चरणों पर पुष्प अर्पित किये किसी ने उनके सामने हाथ जोड़कर उन्हें आखिरी विदाई दी।

4:50 बजे। राज ठाकरे वापस शिवाजी पार्क पहुंचे। कुछ समय पहले ही राज ठाकरे बालासाहब की अंतिम यात्रा से निकलकर घर गये थे।

4:30। बजे अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी और नाना पाटेकर भी बालासाहब के अंतिम दर्शन को शिवाजी पार्क पहुंचे।

4 बजे। सेना भवन से बाला साहब की शव यात्रा निकल चुकी है। यात्रा शिवाजी पार्क की ओर बढ़ रही है, और लोग उनकी एक झलक पाने के लिये बेताब हैं।

3:45 बजे। सेना भवन से यात्रा को शिवाजी पार्क की ओर ले जाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

3:30 बजे। सेना भवन में बाला साहब का पार्थिव शरीर रखा गया। यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं।

3 बजे। साढ़े पांच घंटे की यात्रा के बाद बाला साहबा का रथ मातोश्री से सेना भवन पहुंचा है। यहां कुछ देर के लिये उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये रखा जायेगा।

12 बजे। बाला साहब का रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। यहां से यह यात्रा शिवसेना भवन जायेगी।

11:45 बजे। खबर है कि राज ठाकरे बीच से ही घर चले गये हैं। बताया जा रहा है कि वो सीधे शिवाजी पार्क पहुंचेंगे।

11:30 बजे। बाला साहब की एक झलक पाने के लिये चारों तरफ जनसैलाब दिखाई दे रहा है।

11 बजे। शिवाजी पार्क की ओर बढ़ती इस शव यात्रा के साथ एक भगवा रंग का कई किलोमीटर लंबा कपड़ा भी लोग लेकर चल रहे हैं। अगर आसमान से देखें तो वह कपड़ा ऐसे दिखाई दे रहा है, मानों सड़क पर कोई भगवा रंग में सांप रेंग रहा हो।

10:30 बजे। चारों तरफ नम आंखों में शिवसैनिक दिखाई दे रहे हैं।

10 बजे। ठाकरे की शवयात्रा शिवसेना माहिम पहुंच गई है। यहां शिवसेना कार्यालय के सामने होते हुए यह दादर जायेगी।

9:35 बजे। ठाकरे की अंतिम यात्रा धीरे-धीरे शिवसेना भवन की ओर बढ़ रही है। रास्‍ते में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे हैं।

9:30 बजे। पार्थिव शरीर के मातोश्री से बाहर निकलते ही बेटे उद्धव ठाकरे फूट-फूट कर रोये।

9:20 बजे। बाला साहब की अंतिम यात्रा शिवसेना भवन की ओर बढ़ चुकी है।

9:15 बजे।
जीतेजी ठाकरे पब्लिक के सामने कभी बिना चश्‍मे के नहीं आये। लिहाजा उनके निधन के बाद भी उनका चश्‍मा नहीं उतारा गया है।

9 बजे। ठाकरे के पार्थिव शरीर को मातोश्री से बाहर लाया गया। चारों तरफ लोगों की आंखें नम हैं। उद्धव ठाकरे ही नहीं बल्कि आम शिवसैनिक भी रोते हुए दिख रहे हैं।

8:30 बजे। ठाकरे के पार्थिव को तिरंगे में लपेटा गया। उनके शरीर को मातोश्री से बाहर लाने की तैयारियां पूरी कर ली गईं।

8 बजे। महाराष्‍ट्र सरकार ने ठाकरे के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्‍मान के साथ ले जाने का संदेश ठाकरे परिवार को दिया।

7:30 बजे। पूरी मुंबई बंद है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर सिर्फ बसें व लोकल ट्रेनें चल रही हैं। इसमें भी वेस्‍टर्न लाइन पर भीड़ देखी जा रही है, क्‍योंकि इसी लाइन पर बांद्रा व दादर पड़ते हैं। आज 6 लाख से ज्‍यादा लोगों के शिवाजी पार्क पहुंचने की उम्‍मीद है।

7 बजे। मातोश्री पर तैयारियां अंतिम चरण पर। ठाकरे के पार्थिव शरीर को भगवा रंग के कपड़े में लपेटा गया। साथ ही शिवसेना के झंडे को उनके ऊपर रखा गया।

सुबह 6 बजे। मातोश्री के बाहर रात भर शिवसैनिकों का जमावड़ा लगा रहा। रात भर लोगों का आना-जाना लगा रहा। साथ ही शिवाजी पार्क, मातोश्री और शिवसेना भवन में तैयारियां चलती रहीं। शिवाजी पार्क के चारों तरफ बैरीकेडिंग कर दी गई है। अ‍ंतिम संस्‍कार के लिये स्‍टेज बना दिया गया है। वहां पर लकडि़यों एवं अंतिम संस्‍कार के लिये सभी सामग्री का इंतजाम कर लिया गया।

English summary
The last journey of Bal Thackeray has been started from Matoshree in Bandra of Mumbai. From here the procession will go to Shiv Sena Bhavan at Dadar and after that Shivaji Park.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X