क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी ने खुद खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, यात्रा संपन्‍न

By Belal Jafri
Google Oneindia News

jagannnath yatra
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। जिस समय यात्रा अपने अंतिम दौर में थी, तब मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद रथ खींचा और राज्‍य की खुशहाली के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की।

रथयात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के संवेदनशील इलाकों कालूपुर, दरियापुर और शाहपुर क्षेत्रों से गुजरी जहां पूर्व में साम्प्रदायिक हिंसा हुई है लेकिन गत एक दशक के दौरान यह रथयात्रा साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बन गई है।

इस रथयात्रा में सभी समुदायों के लोग हिस्सा लेते हैं। इन क्षेत्रों के अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने रथयात्रा का फूलों से स्वागत किया और हवा में कबूतर उड़ाये गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों की भारी मौजूदगी थी । लोग रथयात्रा को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े जिसमें 19 सजे हुए हाथी, भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती 98 ट्रकों पर सजी झांकियां तथा भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और बहन सुभद्रा के तीन रथ शामिल थे।

परंपरा के अनुसार नरेंद्र मोदी ने रथयात्रा की पहिंद विधि संपन्न की जिसके बाद भगवान जगन्नाथ, भगवान बलदेव और उनकी बहन देवी सुभद्रा की सालाना रथयात्रा शुरू यहां स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकली। पहिंद विधि में भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए रास्ते की प्रतीकात्मक तौर पर सफाई की जाती है। दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ का रथ खुद खींच कर बाहर निकाला।

मोदी ने संवाददाताओं से कहा, "पुरी के बाद अहमदाबाद की रथयात्रा देश में और दुनिया भर में आकर्षण का केंद्र है। हजारों संत इस रथयात्रा में भाग लेने के लिए गुजरात आए हैं।" मोदी ने कहा,"मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि शांति, एकता और सद्भावना के साथ विकास की नयी उंचाइयां हासिल कर रहा गुजरात उनके आशीर्वाद से और अधिक समृद्ध बने तथा प्रगति करे।"

मुख्यमंत्री ने कहा, रथयात्रा के अवसर पर, "मैं भगवान के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि इस साल मानसून के दौरान अच्छी बारिश हो।" रथयात्रा सरसपुर में थोड़ी देर के रुकी जिसे भगवान जगन्नाथ का ननिहाल माना जाता है। वहां पर डेढ़ लाख से अधिक लोगों के लिए भोज का आयोजन किया गया। सरसपुर में दो घंटे विश्राम के बाद यात्रा 400 वर्ष पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर वापस लौट आयी। रथयात्रा की सुरक्षा के लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।

Comments
English summary
Lord Jagannath Yatra passed off peacefully in Ahmedabad city of Gujarat on Friday. Chief Minister Narendra Modi pulled rath at the starting point.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X