क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हड़ताली पायलटों को एयर इंडिया कर सकती है हवा

Google Oneindia News

Ajit Singh
दिल्ली (ब्यूरो)। एयर इंडिया प्रबंधन हड़ताल पर चल रहे अपने 300 पायलटों को हवा कर सकती है। यानी उनपर कठोर कार्रवाई कर सकती है। वैसे सरकार ने आज इस मुद्दे पर यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि अब एयर इंडिया प्रबंधन को यह तय करना है कि काम करने के बजाय हड़ताल कर रहे पायलटों को कब तक उनके प़े़रोल पर वह रख रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कहा, अब जो करना है वह एयर इंडिया के प्रबंधन को करना है। 30 दिन से भी अधिक समय से पायलट काम पर नहीं आ रहे हैं। यह एक अवैध हड़ताल है। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा हमने उनसे बार बार काम पर आने का अनुरोध किया। इसलिए अब प्रबंधन यह तय करेगा कि जब वह काम नहीं कर रहे हैं तो उन्हें उनके पे रोल पर कब तक रखा जा सकता है।

गौरतलब है कि 35 दिनों से जारी पायलटों की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसलिए एयर इंडिया इन पायलटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि इसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। बताया जाता है कि अगर ऐसा हुआ तो यह सरकार की ओर से पायलटों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी प्रबंधन व पायलटों के बीच हड़ताल के मुद्दे पर कई बार बातचीत हुई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।

पायलट टस से मस होने को तैयार नहीं हुए। इसलिए सरकार ने 101 पायलटों को पहले ही बर्खास्त कर दिया था, लेकिन अब सरकार 300 और पायलटों की छंटनी की योजना बना रही है। अब देखना है कि एयर इंडिया प्रबंधन आज कितनों पायलटों को बर्खास्त करती है या फिर एक और मौका देती है पर सूत्रों का कहना है कि इसकी संभावना अब न के बराबर है। इसलिए प्रबंधन आज कुछ पायलटों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

English summary
With Air India considering further crackdown on the striking pilots, the government on Monday said it is for airlines management to decide for how long to keep them on their payroll when they are not working.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X