क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला विधायक पर पति ने लगाया द्विविवाह, अवैध संबंधों का आरोप

Google Oneindia News

facebook marriage
करीमगंज। विवादास्पद विधायक रूमी नाथ के पहले पति राकेश सिंह ने उनके तथा उनके दूसरे पति के खिलाफ सिल्चर में मामला दर्ज कराया है और उन पर द्विविवाह, अवैध संबंधों तथा चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रूमी नाथ से चार साल पहले शादी करने वाले उत्तर प्रदेश के डॉक्टर राकेश सिंह ने पूर्व में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराकर अपनी पत्नी के अपहरण का संदेह जताया था।

विधायक रूमी को अपने फेसबुक दोस्‍त जैकी जाकिर से प्‍यार हो गया। रूमी पिछले महीने कथित तौर पर जैकी जाकिर के साथ चली गई थीं और कई हफ्ते बाद गत सप्ताहांत गुवाहाटी में वह फिर से लोगों के सामने आ गईं। रूमी ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले पति को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली है।

उन्होंने अपने पहले पति के खिलाफ यह मामला भी दर्ज कराया था कि उन्होंने उनकी कई बार पिटाई की और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। वह पहली बार 2006 में बराक घाटी के बोरखोला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गईं। विधायक ने गुवाहाटी के एक टीवी चैनल पर यह कहकर अपना बचाव किया कि, मैं कोई अपराध नहीं कर रही। मुझे कोई डर नहीं है और मैं हर स्थिति का सामना करने को तैयार हूं।

गौरतलब है कि विधायक रूमी नाथ और राकेश की चार साल पहले शादी हुई थी। दोनों से एक दो साल की एक बेटी भी है। विधायक ने इस्‍लाम धर्म कबूल कर जैकी जाकिर से शादी कर ली। उनके अपहरण की खबर अफवाह थी वे अपने दूसरे पति के साथ हनिमून मनाने गयी थी। लौटने के बाद उन्‍होंने कहा था कि वह अपने नये पति के साथ छुट्टियां बिताने त्रिपुरा गयी थी।

Comments
English summary
Controversial Assam legislator Rumi Nath’s first husband has filed a case in Silchar against her and her second husband accusing them of bigamy, illicit relationship as well as theft.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X