क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षा विभाग ने सेना प्रमुखों को दी तीन गुनी शक्ति

Google Oneindia News

indian army
नई दिल्‍ली। अभी पीछले दिनों सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने रक्षा विभाग में हथियारों की भारी कमी जैसा बयान देकर पूरे देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया था। रक्षा खरीद में भारी लापहरवाही और सेना की जरूरतों के अनुसार हथियारों में कमी यह प्रमाणित करती है कि हमारी सेना में कितनी ज्‍यादा फैली अनियमितता है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि सिंह‍ की शिकायततों को रक्षा मंत्रालय गंभीरता से ले रहा है।

रक्षामंत्री एके एंटनी ने खरीद प्रक्रिया में तेजी के लिए सेना मुख्यालयों की वित्तीय शक्तियों में आज तीन गुना वृद्धि को मंजूरी दे दी। पहले यह सीमा 50 करोड़ रुपये थी जो अब 150 करोड़ रुपये हो जाएगी। यह फैसला सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों एडमिरल निर्मल वर्मा, जनरल वीके सिंह और एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन के साथ हुई बैठक में किया गया।

इस दौरान रक्षामंत्री ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा भी की। बैठक में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा भी मौजूद थे। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सशस्त्र बलों के लिए खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए रक्षामंत्री ने आज सेना मुख्यालय की वित्तीय शक्तियों में तीन गुना वृद्धि करते हुए इसे 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 150 करोड़ रुपये करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।

मंत्री ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति के परिप्रेक्ष्य में सशस्त्र बलों की समूची प्रशिक्षण और संचालन गतिविधियों की भी समीक्षा की। प्रवक्ता ने कहा कि तीनों सेना प्रमुखों से सशस्त्र बलों में महिलाओं को और अधिक स्थाई कमीशन देने के रास्ते तलाशने को भी कहा गया।

सेना में खरीद का फैसला सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों एडमिरल निर्मल वर्मा, जनरल वीके सिंह और एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन के साथ हुई बैठक में किया गया। इस दौरान रक्षामंत्री ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा भी की। बैठक में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा भी मौजूद थे। बैठक 15 मिनट तक चली।

Comments
English summary
The Security panel suggested increasing the delegation of financial power of the three service chiefs from the existing Rs 50 crore to Rs 150 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X