क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली एनसीआर वालों इन दुल्हनों से रहो सावधान

Google Oneindia News

Luteri Dulhan
दिल्ली (ब्यूरो)। इंटरनेट के जरिए शादी करने वाले दिल्ली के एक साफ्टवेयर इंजीनियर को पिछले दिनों दुल्हन ने जोर का झटका दिया था। पांच लाख के जेवर लेकर फुर्र हो गई थी। तीन दिन बाद नोएडा के एक युवक के साथ यही हादसा हो गया। इस बार आठ लाख का झटका दिया है। लग रहा है जैसे कोई ठगी दुल्हनों का गिरोह काम कर रहा है। पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुट गई है।

एनसीआर में दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद में एक गिरोह सक्रिय है जो नेट के माध्यम से नौकरी-पेशा युवकों को युवतियों के माध्यम से अपने जाल में फंसता है। गिरोह की युवतियां शादी के बाद रुपये, जेवरात और अन्य सामान लेकर फुर्र हो जाती हैं। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर की निवासी एक युवती ने गुड़गांव के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी करके आठ लाख रुपये का चूना लगा दिया। अब पीड़ित परिवार दुल्हन की तलाश कर रहा है।

जानकारी के अनुसार गुड़गांव निवासी राजीव (परिवर्तित नाम) एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। युवक की नेट के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-वन सेक्टर में रहने वाली साफ्टवेयर इंजीनियर बबली (परिवर्तित नाम) से दोस्ती हो गई। नेट पर दोस्ती का सिलसिला कई माह चला। बबली ने अपने आप को एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत बताया।

इसके बाद दोनों में शादी की सहमति बन गई। करीब पांच माह पहले शादी हो गई। शादी के बाद इंजीनियर बबली को अपने साथ हांगकांग हनीमून पर ले गया। हनीमून से आने के बाद पति और ससुर के समक्ष कुछ गहने बनवाने की डिमांड रखी। बहू की इच्छा पूरी करने के लिए ससुर और पति ने करीब आठ लाख रुपये एकत्र किए। रात में बबली के पास रुपये रखे थे और जब परिवार के लोग सुबह उठे तो बहू, रुपये और कीमती सामान के साथ फुर्र हो चुकी थी। तीन दिन पहले ही ऐसा हादसा हो चुका है। हैदराबाद की कंपनी में मैनेजर एक युवक की एक वेबसाइट के जरिये युवती से बातचीत शुरू हुई थी। 15 जनवरी को दोनों की शादी हो गई। युवती ने खुद को ग्रेटर नोएडा की विप्रो कंपनी में मैनेजर बताया था। शादी से पहले ही युवती ने आईकान अपार्टमेंट में किराये पर एक फ्लैट दिलाया था। शादी के बाद पति के परिजन भी उसी फ्लैट में रहने लगे। नई-नवेली दुल्हन को यह रास नहीं आया और उसने विवाद कर ससुरालियों को हैदराबाद वापस भिजवा दिया। नवदंपति फ्लैट में अकेले रह गए। एक दिन मौका ताड़ कर दुल्हन जेवर और पैसे लेकर भाग गई।

Comments
English summary
Bride duped husband and flee with eight lakhs cash. Bride after the wedding, demanded for jewelery. Husband borrow money for Jewelery. One day Bride flee with money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X