क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सात टुकड़ों में मिली युवती की लाश

Google Oneindia News

Delhi Map
दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली पुलिस अभी स्टेशन पर प्राप्त शव से पूरी तरह निबर भी नहीं पाई थी कि शनिवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर नाले के किनारे से सात टुकड़ों में युवती का सिर विहीन शव मिला। शव के टुकड़े प्लास्टिक के बोरे में हैं। बोरा कंबल से लिपटा हुआ था। युवती की उम्र करीब 25 साल है। रंग गोरा है। हाथ पर अंग्रेजी के शब्द एसआर और ऊं गुदा हुआ है। घटनास्थल से खून व अन्य निशान नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े को यहां लाकर फेंका गया। लड़की अमीर घराने की लगती है। मामला आनर किलिंग का भी हो सकता है। पहचान छिपाने के लिए हत्यारे ने युवती का सिर गायब कर दिया है। सराय रोहिला थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी आईबी रानी के मुताबिक युवती की पहचान के लिए राजधानी -एनसीआर के थानों से गुमशुदा युवतियों के रिकार्ड मंगाए जा रहे हैं। शनिवार की पूर्वान्ह किसी राहगीर ने पुलिस को इंद्रलोक से भारत नगर जाने वाले नाले के बगल में 56 बीघा पार्क के समीप सड़क पर बोरे में शव पड़ा होने की सूचना दी। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे को खोलकर देखा तो उसमें युवती के शव के सात टुकड़े थे। किसी तेज धारदार हथियार से शरीर के अंगों को काटा गया था। शव से दोनों हाथ व पैर अलग थे तथा धड़ को भी चार हिस्सों में काटा गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सब्जीमंडी मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक युवती के दाहिनी हाथ की कलाई पर पीजे तथा दाहिनी हाथ की हथेली के पिछले हिस्से पर ओम व अंग्रेजी का शब्द एसआर गोदा हुआ है। माना जा रहा है हत्यारा ने शव के टुकड़ों को नाले में फेंकने की कोशिश की होगी किंतु दीवार की वजह से बोरी नाले में नहीं गिरी। पुलिस ने बताया कि मामला आनर किलिंग का भी हो सकता है क्योंकि जिस निर्दयता से शव को काटा गया है उससे किसी पेशेवर हत्यारे की भी इसमें सहायता ली गई है इससे इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Comments
English summary
The headless body of a woman of around 25 years —cut into eight pieces and packed in a plastic sack — was found near the Inderlok Metro station in north Delhi early on Saturday morning.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X